अथॉरिटी ने पिछले कुछ दशकों में WWE को पूरी तरह डोमिनेंट किया है जहां सीईओ, जनरल मैनेजर और डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशंस WWE के ब्रांड्स और रोस्टर को कंट्रोल करते हुए दिखाई दिए थे। यही नहीं, खुद मैकमैहन फैमिली भी कई मौकों पर ऑनस्क्रीन अथॉरिटी के रूप में नजर आ चुकी है। अब जबकि, WWE ने जनरल मैनेजर को हटा दिया है ऐसा लग रहा है कि एडम पियर्स (Adam Pearce) के रूप में कंपनी को नया अथॉरिटी फिगर मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उनके रिटायर होने तक पुश मिलता रहेगा
एडम पियर्स एक WWE प्रोड्यूसर जिन्हें अभी तक कोई जॉब टाइटल नहीं दिया गया है। पिछले कुछ महीनों से वह RAW और SmackDown दोनों ब्रांड्स को कंट्रोल करते आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह बैकस्टेज किसी के इशारें पर सारे फैसले ले रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 संकेत का जिक्र करने वाले हैं जो कि बताते हैं कि WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद है।
5- WWE में एडम पियर्स को अधिकारिक निर्णय लेने का अधिकार किसने दिया?
एडम पियर्स WWE SmackDown में जो भी निर्णय लेते हैं वो निर्णय लेने का अधिकार केवल एक जनरल मैनेजर का होता है, हालांकि, हैरानी कि बात यह कि पेज को जनरल मैनेजर के पद से हटाये जाने के बाद से ही कंपनी ने कोई नया जनरल मैनेजर नियुक्त नहीं किया है। जब एडम पियर्स कुछ महीनों पहले तक विंस मैकमैहन के साथ काम किया करते थे तो उनके पास उतनी अथॉरिटी नहीं थी।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच होनी चाहिए और 3 जो गलत होनी चाहिए
इसलिए, पिछले कुछ समय में पियर्स को मैचों को अधिकारिक करने की शक्ति क्यों दी गई और कौन वह शख्स है जिसके इशारें पर पियर्स काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा और यह देखना रोचक होगा कि सीक्रेट अथॉरिटी के रूप में कौन सा शख्स सामने आता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।