5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है 

क्या WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद हो सकता है?
क्या WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद हो सकता है?

अथॉरिटी ने पिछले कुछ दशकों में WWE को पूरी तरह डोमिनेंट किया है जहां सीईओ, जनरल मैनेजर और डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशंस WWE के ब्रांड्स और रोस्टर को कंट्रोल करते हुए दिखाई दिए थे। यही नहीं, खुद मैकमैहन फैमिली भी कई मौकों पर ऑनस्क्रीन अथॉरिटी के रूप में नजर आ चुकी है। अब जबकि, WWE ने जनरल मैनेजर को हटा दिया है ऐसा लग रहा है कि एडम पियर्स (Adam Pearce) के रूप में कंपनी को नया अथॉरिटी फिगर मिल चुका है।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उनके रिटायर होने तक पुश मिलता रहेगा

एडम पियर्स एक WWE प्रोड्यूसर जिन्हें अभी तक कोई जॉब टाइटल नहीं दिया गया है। पिछले कुछ महीनों से वह RAW और SmackDown दोनों ब्रांड्स को कंट्रोल करते आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह बैकस्टेज किसी के इशारें पर सारे फैसले ले रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 संकेत का जिक्र करने वाले हैं जो कि बताते हैं कि WWE SmackDown में कोई सीक्रेट अथॉरिटी मौजूद है।

5- WWE में एडम पियर्स को अधिकारिक निर्णय लेने का अधिकार किसने दिया?

youtube-cover

एडम पियर्स WWE SmackDown में जो भी निर्णय लेते हैं वो निर्णय लेने का अधिकार केवल एक जनरल मैनेजर का होता है, हालांकि, हैरानी कि बात यह कि पेज को जनरल मैनेजर के पद से हटाये जाने के बाद से ही कंपनी ने कोई नया जनरल मैनेजर नियुक्त नहीं किया है। जब एडम पियर्स कुछ महीनों पहले तक विंस मैकमैहन के साथ काम किया करते थे तो उनके पास उतनी अथॉरिटी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच होनी चाहिए और 3 जो गलत होनी चाहिए

इसलिए, पिछले कुछ समय में पियर्स को मैचों को अधिकारिक करने की शक्ति क्यों दी गई और कौन वह शख्स है जिसके इशारें पर पियर्स काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा और यह देखना रोचक होगा कि सीक्रेट अथॉरिटी के रूप में कौन सा शख्स सामने आता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- सोन्या डेविल WWE SmackDown में कौन सा रोल निभाने वाली है?

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में एडम पियर्स के साथ सैगमेंट के दौरान यह खुलासा हुआ कि सोन्या डेविल को एक बार फिर से WWE का हिस्सा बनाया जा चूका है। आपको बता दें, डेविल रिंग में वापसी करने तक पियर्स को बैकस्टेज उनके कामों में मदद करेंगी। हालांकि, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए गौंटलेट मैच को पियर्स ने जीता था लेकिन उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वह इस मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।

अब जबकि, पियर्स गौंटलेट मैच जीतकर रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आ चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि इस दौरान सोन्या डेविल उनकी जगह ब्लू ब्रांड की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं।

3- एडम पियर्स को कोई आर्डर दे रहा था

एडम पियर्स
एडम पियर्स

कुछ समय पहले जब केविन ओवेंस ने एडम पियर्स से जे उसो के खिलाफ मैच की मांग कि तो वह चिंतित दिखे। पियर्स ने कहा वह उन्हें दिए ऑर्डर्स का पालन कर रहे हैं और वह ओवेंस का जे उसो के साथ मैच नहीं बुक कर सकते। हालांकि, उन्हें अपना मन बदलते हुए मैच को बुक कर दिया और ऐसा लग रहा है कि यह मैच बुक करने की वजह से ही पियर्स को गौंटलेट मैच में लड़ने के लिए मजबूर किया गया।

हालांकि, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन SmackDown की पूरी ताकत उनके पास होने का दावा करते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड में कोई हील अथॉरिटी फिगर मौजूद है जो कि ब्लू ब्रांड के हालिया परफॉरमेंस से खुश नहीं है।

2- पॉल हेमन ने किससे पूछकर एडम पियर्स को गौंटलेट मैच में शामिल किया?

पॉल हेमन और एडम पियर्स
पॉल हेमन और एडम पियर्स

पिछले हफ्ते WWE SmackDown में पॉल हेमन ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पियर्स के गौंटलेट मैच का हिस्सा बनने की घोषणा की, हालांकि, हेमन को मैच बुक करने की इजाजत नहीं है। वहीं, सोन्या डेविल के पास पियर्स से भी कम पॉवर मौजूद है और इसका मतलब यह है कि किसी और शख्स ने हेमन को पियर्स को गौंटलेट मैच का हिस्सा बनाने की इजाजत दी।

हैरानी की बात यह है कि पियर्स भी इस मैच में उतरने के लिए तैयार हो गए और इससे यह बात साफ हो जाती है कि पियर्स को पता है कि किसने उन्हें गौंटलेट मैच में उतरने का आर्डर दिया है।

1- WWE ने ट्वीट करके फैसले को बदलने के संकेत दिए

पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने जानबूझकर पियर्स को गौंटलेट मैच का विजेता बनाया ताकि Royal Rumble पीपीवी में उन्हें पियर्स का सामना करना पड़े। हालांकि, मैच के बाद WWE ने ट्वीट करके संकेत देने की कोशिश की कि उन्होंने अभी मैच को अधिकारिक नहीं किया है और आने वाले हफ्तों में इस मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है।

१-

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now