इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में ऐज ने 10 साल बाद ब्लू ब्रांड में रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और इसके अलावा बैकस्टेज जबरदस्त फाइट देखने को मिला। आपको बता दें, फास्टलेन (Fastlane) 2021 से पहले यह WWE का आखिरी एपिसोड था और कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो SmackDown का यह एपिसोड काफी मनोरंजक रहा था। आपको बता दें, इस वक्त ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा सुर्खियों में है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बतिस्ता WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना डिजर्व करते हैंइसके अलावा कुछ दूसरे स्टोरीलाइंस को लेकर भी फैंस के मन में रोमांच बना हुआ है और यह देखना रोचक होगा कि Fastlane 2021 पीपीवी के बाद WWE ब्लू ब्रांड के स्टोरीलाइंस में क्या बदलाव करने वाली है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- WWE SmackDown में केविन ओवेंस और सैमी जेन के WrestleMania 37 में मैच कराने के संकेत दिए गए"You need to let go of this." - @FightOwensFight #SmackDown @SamiZayn pic.twitter.com/rk6y1QRoPb— WWE (@WWE) March 20, 2021इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन ने किंग कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा और उन्होंने अपने पूर्व दोस्त केविन ओवेंस को रिंगसाइड पर बुलाया ताकि वह मैच के दौरान होने वाले षडयंत्र का पता लगा सके। हालांकि, जेन खुद अपनी गलती की वजह से यह मैच हार गए और मैच के बाद ओवेंस ने यह मानने से इनकार कर दिया कि जेन के खिलाफ कोई षडयंत्र हुआ था।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Fastlane 2021 में जीत की सख्त जरूरत हैइससे गुस्सा होकर सैमी जेन ने पीछे से ओवेंस पर हैलुवा किक देते हुए हमला कर दिया। ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो चुकी है लेकिन कंपनी शायद ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Fastlane 2021 में मैच कराना चाहेगी और ऐसा लग रहा है कि यह मैच WrestleMania 37 में हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।