1- ऐज SmackDown में रोमन रेंस को अपने विरोधी के रूप में चुनें
Ad
Ad
ऐज SmackDown के एपिसोड में नजर आने वाले हैं। Raw और NXT में पहले ही ऐज दिखाई दे चुके हैं और दोनों ही जगह वो ब्रांड के चैंपियंस के साथ कंफ्रंट कर चुके हैं। ऐसे में SmackDown के एपिसोड में भी आ सकते हैं। वो यहां आकर रोमन रेंस के बारे में बात कर सकते हैं। इस दौरान वो सबको शॉक कर सकते हैं।
ऐज ने Raw और NXT में चैंपियंस के साथ बात तो की लेकिन उन्होंने मैच के लिए WrestleMania में चैलेंज नहीं किया। अगर SmackDown में दिग्गज प्रोमो कट करते हुए रोमन रेंस को चैलेंज दे देते हैं तो ये बड़ा शॉक होगा। खैर, हर कोई इस बड़े ड्रीम मैच को WrestleMania में देखना चाहता है।
ये भी पढ़ें;- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने पिछले 5 सालों में नहीं हराया है
Edited by Ujjaval Palanpure