जॉन सीना (John Cena) ने WWE में काम करते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और इसके बाद वो कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। इस दिग्गज सुपरस्टार ने WWE में काम करते हुए ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही वो कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं।
इस दौरान कई बार सीना को जीत भी मिली हैं। सीना ने WWE को काफी समय तक अपने कंधों पर रखकर चलाया है। इसके बावजूद पिछले कुछ सालों से सीना ने WWE में काम करना कम कर दिया है। वो अब अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसके साथ ही कभी-कभी दिग्गज WWE में नजर आ जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के बाद रिटायर हो जाना चाहिए
पिछले कुछ सालों में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें जॉन सीना पर जीत मिली हैं। इसके बावजूद सीना पहले उन्हें हरा चुके हैं। साथ ही उनके अंतिम मैच में सीना को हार मिली हैं। इसलिए हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो जॉन सीना को पिछले 6 सालों में पराजित कर चुके हैं।
(नोट: इस लिस्ट में वही सुपरस्टार्स के नाम शामिल है जिनके साथ जॉन सीना का मैच 2016 या उसके बाद हुआ हो और जॉन सीना को इसमें हार मिली हो।)
3- जॉन सीना को WWE सुपरस्टार 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ हार मिली है
ब्रे वायट ने 'द फीन्ड' कैरेक्टर के साथ जॉन सीना का सामना WrestleMania में फायर फ्लाई फन हाउस मैच में किया था। इस मैच में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली थी। मैच जबरदस्त था और यहां सीना की द फीन्ड के खिलाफ जीत नहीं हुई थी। उन्होंने सीना को मैंडेबल क्लॉ की मदद से पराजित किया था।
इसके पहले सीना को ब्रे वायट पर जीत जरूर मिली है। सीना ने इसके पहले WrestleMania 30 में ब्रे वायट का सामना किया था और इस दौरान उन्हें काफी एक अहम जीत मिली थी। खैर, पिछले कुछ सालों में दिग्गज जॉन सीना को ब्रे वायट के खिलाफ सिंगल्स मैच में कोई भी जीत नहीं मिल पाई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।