5 चौंकाने वाली चीज़ें जो SmackDown के एपिसोड में हो सकती हैं

WWE
WWE

1- SmackDown में डेनियल ब्रायन पर रोमन रेंस द्वारा जबरदस्त हमला हो

डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन जारी रहने वाली हैं। WrestleMania में ऐज और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिलेगा। इसके बावजूद रोमन रेंस को इसके पहले Fastlane में अपनी टाइटल को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करना पड़ सकता है। डेनियल ब्रायन ने पिछले हफ्ते मैच टीज़ भी किया था।

SmackDown के अगले एपिसोड में डेनियल ब्रायन और जे उसो के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, ये एक स्टील केज मैच होगा और हर कोई इसके लिए उत्साहित रहने वाला है। इस मैच में रोमन रेंस सबको चौंका सकते हैं। वो डेनियल पर हमला कर सकते हैं। साथ ही जे उसो की मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मेन इवेंट्स

Quick Links

App download animated image Get the free App now