WWE ने इस हफ्ते SmackDown के सफल एपिसोड के जरिए TLC 2020 पीपीवी का बिल्ड अप समाप्त किया और फैंस भी साल 2020 के आखिरी पीपीवी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते शो के दौरान रोमन रेंस, जे उसो और केविन ओवेंस का सैगमेंट काफी शानदार था जहां द बिग डॉग और उसो ने TLC पीपीवी से पहले अपने प्रतिदंद्वी को तबाह करने की पूरी कोशिश की। केविन ओवेंस ने बुरी तरह मार खाने के बाद भी हार नही मानी और यही वजह है कि फैंस इस मैच के लिए काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकती हैइसके अलावा इस हफ्ते के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफिट्स, बॉबी रूड और डॉल्फ जिगलर के टीम के खिलाफ अपना SmackDown टैग टीम टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। साथ ही, बेली और बियांका ब्लेयर पहली बार भिड़ती हुई नजर आई और कार्मेला ने TLC में साशा बैंक्स के खिलाफ होने जा रहे मैच को काफी अच्छे से हाइप किया। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते SmackDown में हुए ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी।5- SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो का केविन ओवेंस पर घातक हमलाLooks like The Head of the Table is headed to the ring...#SmackDown @FightOwensFight @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/3I5hYI8WWG— WWE (@WWE) December 19, 2020TLC 2020 में रोमन रेंस के खिलाफ होने जा रहे मैच को हाइप करने के लिए केविन ओवेंस ने इस हफ्ते के शो की शुरुआत करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन पर निशाना साधा। इस प्रोमो के बाद केविन, रोमन को ढूढ़ते बैकस्टेज गए लेकिन इस दौरान रोमन रिंग में चले गए। इसके बाद केविन एक बार फिर रिंग में गए लेकिन जे उसो ने पीछे से आकर उनपर हमला कर दिया।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद नही करनी चाहिए और 2 चीजें जो करनी चाहिएइसके बाद शो के मेन इवेंट में भी जे उसो और रोमन रेंस ने टेबल, लैडर्स और चेयर्स का इस्तेमाल कर ओवेंस को बुरी तरह मारा। हालांकि, बुरी तरह पिटाई होने के बावजूद ओवेंस पर इसका कोई असर नही हुआ और उन्होंने एक बेहतरीन प्रोमो के जरिए शो का अंत किया।