ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 35 में लड़ा था जहां ड्रू मैकइंटायर उन्हें हराते हुए नए WWE चैंपियन बने थे। इस मैच में हारने के बाद से ही बीस्ट इंकार्नेट टेलीविजन पर नहीं दिखाई दिए हैं और बाद में यह खुलासा हुआ कि कंपनी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। इसका मतलब यह है कि लैसनर वर्तमान समय में एक फ्री एजेंट बनकर रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि कंपनी में उनकी दोबारा वापसी हो पाती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलती जो WWE द फीन्ड के साथ कर चुकी है
ब्रॉक लैसनर WWE के इतिहास में सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और जब कंपनी को जरूरत होगी वह उन्हें किसी भी कीमत पर रिंग में वापसी जरूर कराएगी। अगर लैसनर की दुबारा WWE रिंग में वापसी होती है तो यह देखना रोचक होगा कि इस बार क्रिएटिव टीम उनकी किस तरह बुकिंग करने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद करनी चाहिए और 2 चीजें जो नही करनी चाहिए।
5- ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद WWE में चैंपियन नहीं बनना चाहिए
ब्रॉक को शुरूआत में WWE के टॉप चैंपियन के रूप में देखना काफी रोचक था लेकिन फैंस जल्द ही उन्हें बार-बार मेन इवेंट पिक्चर में देखकर बोर हो गए खासकर जब वह चैंपियन होने के बावजूद भी अधिकतर शोज से अनुपस्थित रहने लगे। आपको बता दें, लैसनर तब केवल रॉयल रंबल, रेसलमेनिया, जैसे बड़े पीपीवी में ही नजर आते थे और यही वजह है कि रोड टू रेसलमेनिया 35 के दौरान लैसनर के खिलाफ फ्यूड में फैंस ने सैथ रॉलिंस को काफी चीयर किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने पहले ही लैडर मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था
यह बात तो पक्की है कि फैंस लैसनर को चैंपियन के रूप में नही देखना चाहते हैं इसलिए उन्हें वापसी के बाद WWE में चैंपियन नही बनाना चाहिए। अगर लैसनर वापसी के चैंपियन बनते भी हैं तो उन्हें हर पीपीवी में अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहिए और इस हालात में शायद फैंस को उनके चैंपियन बने रहने से कोई शिकायत नही होगी।