ड्रू मैकइंटायर VS ब्रॉन स्ट्रोमैन- WWE चैंपियनशिप टीएलसी मैच
इस हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर नजर नहीं आए। लेकिन कंपनी ने उनके अगले प्रतिद्वंदी की तैयारी कर ली है। अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है और जो भी इस मैच को जीतेगा वो टीएलसी में ड्रू मैकइंटायर का सामना करेगा।
कल ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड किया गया है। एडम पियर्स पर उऩ्होंने हाथ उठा दिया था। लेकिन कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि कुछ हफ्तों में ये क्लियर हो जाएगा कि मैकइँटायर के अगले प्रतिद्वंदी ब्रॉन स्ट्रोमैन ही होंगे। ये भी अफवाहें सामने आ रही है कि मैकइंटायर और डेनियल ब्रायन का मैच अगले महीने इस पीपीवी में नहीं होने वाला है। तो मैकइंटायर और स्ट्रोमैन का मैच मेन इवेंट में हो सकता है। इसका मतबल इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला ट्रेडिशनल टीएलीसी मैच होगा।
Edited by PANKAJ