लाना, असुका VS नाया जैक्स, शायना बैजलर- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टेबल्स मैच
पिछले नौ हफ्ते लाना की हालत नाया जैक्स और साशा बैंक्स ने खराब की है। हर बार नाया जैक्स ने लाना को एनाउंस टेबल पर पटका है। सर्वाइवर सीरीज में इस स्ट्रीक का अंत हुआ।लाना रॉ की तरफ से सोल सर्वाइवर बन गईं। असुका और लाना ने इस हफ्ते जीत हासिल की। इसका मतलब ये हुआ कि अब ये दोनों आगे टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकती है।
टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ये मैच टीएलसी में हो सकता है। लाना के कॉर्नर पर कुछ हफ्तों से लाना मौजूद है। इन दोनों टीम्स के बीच टेबल्स मैच हो सकता है। ये काफी मजेदार मैच होगा। यहां से लाना अपना बदला नाया जैक्स से ले सकती हैैं।
Edited by PANKAJ