रैंडी ऑर्टन VS द फीन्ड- सिनेमेटिक मैच
पिछले कुछ हफ्तों से द फीन्ड ने ये संकेत दिए है कि वो अब रैंडी ऑर्टन को टारगेट करने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन अब WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो गए है। द फीन्ड अब अपने पुराने दोस्त को टारगेट कर रहे हैं।
द फीन्ड ने यहां रैंडी ऑर्टन को संकेत दे भी दिए है क्योंकि 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने पहले वायट फैमिली के कम्पाउंड को जला दिया था। रैंडी ऑर्टन और वायट फैमिली के बीच काफी मैच भी हुए। दोस्त भी ये बने। तो ये फ्यूड अब टीएलसी में नया मोड़ ले सकती है। अभी इसके बारे में पता नहीं है कि किस तरह का मैच इन दोनों के बीच हो सकता है। लेकिन ये एक सिनेमेटिक मैच होना चाहिए।
Edited by PANKAJ