नया साल अब आ चुका है। पिछले साल हमें WWE के अंदर काफी सारी शानदार चीज़ें देखने को मिली थी। इस साल भी WWE ने कुछ ऐसा ही करने का सोचा है। अगले हफ्ते रॉ में हमें जॉन सीना की वापसी होते हुए दिखेगी।
यह बात तो सब जानते हैं कि सीना सिर्फ कुछ समय तक रैसलिंग करेंगे जिसके बाद वह शूटिंग करने चले जाएंगे। सीना पहले ही स्मैकडाउन लाइव में अपनी वापसी कर चुके हैं। अब वह अगले हफ्ते रॉ में भी नजर आने वाले हैं। तो वह रॉ में आकर क्या कर सकते हैं?
आईये जानें ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जो जॉन सीना अगली रॉ में कर सकते हैं
#5 ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं
सिर्फ जॉन सीना ही अगले हफ्ते रॉ में अपनी वापसी नहीं करने वाले हैं। सीना के साथ-साथ द बीस्ट ब्रॉक लैसनर की वापसी भी रॉ में हो रही है। सीना और लैसनर की दुश्मनी हमें पहले भी देखने को मिल चुकी है। ऐसा हो सकता है कि सीना अगले हफ्ते रॉ में आकर लैसनर को एक मैच के लिए चुनौती दे और उनसे दुश्मनी करे।
इन दोनों की दुश्मनी फैंस को काफी पसंद आएगी। दोनों रैसलर्स काफी मशहूर हैं और इनके एक दूसरे के खिलाफ लड़ने से WWE को भी काफी फायदा हो सकता है। ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर से कंपनी दोनों रैसलर्स को दुश्मनी में डाल दे। इससे हमें दोनों रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया में मैच देखने को मिल सकता है।
Get WWE News in Hindi Here