5 सुपरस्टार्स जो साल 2019 में WWE छोड़ सकते हैं 

Enter caption

प्रोफेशनल रैसलिंग में WWE एक बड़ा नाम है। लेकिन हाल के समय में कई ऐसी रैसलिंग कंपनिया सामने आईं है जो WWE को टक्कर देने में काफी हद तक सफल रहीं हैं। इसके अलावा कई नई रैसलिंग कंपनियां भी अस्तिव में आने वाली हैं।

Ad

जैसा की हम सब जानते हैं कि हाल ही में कोडी रोड्स, द यंग बक्स और एडम पेज ने नई प्रो रैसलिंग कंपनी ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) की घोषणा की है। ऑल एलीट रैसलिंग की घोषणा होने के बाद रैसलिंग जगत में तलहका मचा हुआ है।

WWE में कई बार ऐसा देखने को मिला है जब एक सुपरस्टार को कंपनी में उतने मौके नहीं मिलते जिसका वह हकदार होता है ऐसे में वह सुपरस्टार दूसरी रैसलिंग कंपनियों की ओर रूख करता हैं। WWE के कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें दूसरी रैसलिंग कंपनियों में ज्यादा सफलता मिली है। WWE में वर्तमान में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साल 2019 में कंपनी से जाने की अफवाहे चल रही हैं।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जो साल 2019 में कंपनी छोड़ सकते हैं।

कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज

The Good Brothers - Karl Anderson and Luke Gallows

कई बार IWGP चैंपियन रह चुके कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने WWE में जब अपनी शुरूआत की तो सभी को लगा की यह टैग टीम जल्द ही कंपनी ही सबसे शानदार टैग टीम बन जाएगी। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखें तो कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज रोस्टर में कहीं भी फिट नहीं बैठते हैं।

Ad

इसका सबसे कारण उनकी बुकिंग है। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को WWE में अन्य टैग टीमों के मुकाबले उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि साल 2019 में वह WWE से अलविदा कह देंगे।

Get WWE News in Hindi Here

टीजे पर्किन्स

TJ Perkins

क्रूज़रवेट क्लासिक के पहले चैंपियन टीजे पर्किन्स WWE के उभरते हुए सुपरस्टार थे। लेकिन 205 लाइव में टीजे पर्किन्स बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। उन्हें 205 लाइव एक भी ऐसा मौका नहीं मिला जिससे वह खुद को आगे बढ़ा सकते थे।

Ad

उनकी रिंग स्किल और फिटनेस को देखते हुए हम सकते हैं कि अगर उन्हें ज्यादा मौके मिलते तो अब तक उनकी गिनती बड़े सुपरस्टार के रूप में होती। 34 साल के हो चुके टीजे पर्किन्स को इस समय बड़ा सुपरस्टार होना चाहिए लेकिन अभी तक वह WWE में ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में वह इस साल दूसरी रैसलिंग कंपनियों का रूख कर सकते हैं।

बॉबी रूड

The Glorious One

बॉबी रूड की गिनती उन रैसलर्स में होती है जो WWE में बिल्कुल फिट बैठते हैं। उनकी रिंग स्किल, माइक कौशल उन्हें बाकी रैसलर्स के मुकाबले काफी बेहतर बनाता है। NXT में अपार सफलता हासिल करने के बाद जब उनकी एंट्री WWE में हुई तो सभी को लगा की वह यहां भी सफल होंगे।

Ad

लेकिन ये दुर्भाग्य है कि WWE में आने के बाद उनका रैसलिंग करियर कुछ खास नहीं रहा। भले ह उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की हो लेकिन WWE में उन्हें बहुत कुछ हासिल करना था जिसे वह नहीं कर पाए और इसमें बॉबी रूड की नहीं बल्कि कंपनी कि क्रिएटिव टीम की गलतीहै।

जैक रायडर

Zack R

जैक रायडर भी WWE के उन अनलकी सुपरस्टार्स में से एक है जिन्हें कंपनी में उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। वर्तमान स्थिति को देखें तो जैक रायडर के लिए कंपनी में कुछ भी खास करने के लिए नहीं हैं। कंपनी ने उन्हें ना तो किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल किया ना ही किसी बड़े मुकाबले में।

Ad

हमारे ख्याल से अपने रैसलिंग करियर को नई दिशा देने के लिए जैक रायडर इस साल WWE छोड़ दूसरी रैसलिंग कंपनी में जा सकते हैं। वर्तमान में उनके लिए ऑल एलीट रैसलिंग (AEW) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

शिंस्के नाकामुरा

The King of Strong Style

इस लिस्ट में शिंस्के नाकामुरा का नाम होने से कई फैंस हैरान होंगे। लेकिन इस बात की संभावना है कि शिंस्के नाकामुरा इस साल WWE छोड़ दूसरी रैसलिंग कंपनी का रूख कर सकते हैं। NXT में अपार सफलता हासिल करने के बाद नाकामुरा का मेन रोस्टर का सफर कुछ खास नहीं रहा।

Ad

पिछले साल 30 मेंस रॉयल रंबल जीतने के बाद नाकामुरा को कई बार टाइटल के लिए बुक किया गया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद यूएस चैंपियन के रूप में भी उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं की गई। हमारे ख्याल से WWE के बाहर उनके पास ज्यादा मौके उपलब्ध होंगे।

लेखक: अजय कुमार, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications