1- जॉन सीना
Ad
Ad
जॉन सीना ने अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई हैं। इसके बावजूद सीना को अभी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए। इस समय जॉन सीना और रिक फ्लेयर सबसे ज्यादा 16 बार वर्ल्ड चैंपियंस बने हुए हैं। हर कोई चाहता है कि सीना जरूर WWE में वापसी करें और एक अंतिम बार चैंपियनशिप जीत जाएं।
जॉन सीना ने अंतिम बार 2017 में WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से ही सीना कुछ खास नहीं कर रहे हैं। लगातार सीना की वापसी के लिए फैंस मांग कर रहे हैं। ऐसे में जॉन सीना को वापसी करते हुए अब सीधा ही WWE चैंपियनशिप की दुश्मनी का हिस्सा बनना चाहिए। साथ ही चैंपियनशिप जीत जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें;- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WWE में हुआ था खतरनाक मैच, 'चीटिंग' से रोमन बने थे यूनिवर्सल चैंपियन
Edited by Ujjaval Palanpure