WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ने आधिकारिक रूप से रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली है। इस बात की घोषणा उन्होंने WWE नेटवर्क पर रिलीज हुई "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" नामक डॉक्यूमेंट्री के अंतिम पांचवें एपिसोड में की। इस बात से कोई भी प्रो रेसलिंग फैन इंकार नहीं कर सकता है कि द अंडरटेकर प्रो रेसलिंग बिजनेस के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार है और इस मुकाम तक पहुँचने के लिए इन्होंने बहुत मेहनत की है।
विंस मैकमैहन की कंपनी को पूरी दुनिया में इतना प्रसिद्ध करने में द अंडरटेकर का नाम भी शामिल है और अब इनके संन्यास लेने के बाद जल्द ही इन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे और बेहतरीन मैच दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में जो द अंडरटेकर को आने वाले समय में हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं।
5- केन
द अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए स्पष्ट विकल्पों के बारें में अगर हम बात करें तो सबसे पहला नाम केन का आएगा। WWE के मेन रोस्टर के अंदर कंपनी ने केन और द अंडरटेकर को रियल भाई की तरह दिखाया गया था। इन दोनों रेसलर्स की इस स्टोरीलाइन को सभी फैंस ने बहुत पसंद भी किया था। केन ने 1997 में WWE के अंदर डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
4- WWE के मालिक विंस मैकमैहन
"अंडरटेकर: द लास्ट राइड" में अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर के बारें में बात की है। इस सीरिज को देखने के बाद फैंस को पता चलता है कि अंडरटेकर का अपने साथी रेसलर्स के साथ रिश्ता बहुत ही अच्छा है और इस सीरिज में यह भी पता चलता है कि विंस एवं अंडरटेकर के बीच भी बहुत बेहतरीन रिलेशनशिप है। दोनों ही व्यक्ति एक-दुसरे की बहुत इज्जत करते हैं। इस वजह से यह अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
3- शॉन माइकल्स
WWE सुपरस्टार अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर के दौरान कई यादगार स्टोरीलाइन में काम किया है और कई शानदार मैच भी दिए हैं लेकिन अगर हम इस दिग्गज सुपरस्टार के "द ग्रेटेस्ट" मैच के बारें में बात करे तो वह मैच इनका रेसलमेनिया में शॉन माइकल्स के साथ हुआ था। इस मैच में इन दोनों ही रेसलर्स बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और अंडरटेकर को इस मैच पर आज भी गर्व है। माइकल्स इन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच
अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में कई विरोधी सुपरस्टार्स का सामना किया है और इन विरोधी रेसलर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम ट्रिपल एच का है। ट्रिपल एच ने रेसलमेनिया में तीन बार अंडरटेकर का सामना किया है और ऐसा करने वाले यह एकमात्र सुपरस्टार है। द लास्ट राइड सीरीज से हमें यह पता चलता है कि यह दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त है और इस वजह से यह अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर के बीच रेसलमेनिया 30 में मैच देखने को मिला था। इस मैच में द बीस्ट ने जीत हासिल की थी। अगर आने वाले समय में द अंडरटेकर को द बीस्ट हॉल ऑफ फेम में शामिल करें तो यह बहुत ही चौंकाने वाली बात होगी और सभी फैंस इस पल को देखने के लिए उत्साहित होंगे।