#1 मैट हार्डी
WWE में वापसी के बाद से ही मैट हार्डी का सिंगल्स करियर कुछ ख़ास नहीं रहा हैं। उनकी फेमस गिमिक "ब्रोकन" भी ख़राब बुकिंग के कारण फैंस का ज्यादा ध्यान नहीं खींच पाई हैं। मैट काफी समय से लाइव टीवी प्रोग्रामिंग से भी दूर हैं। वो आखिरीबार सुपर शोडाउन में नजर आए थे, तब वो लाइव टीवी से दूर हैं। ऐसे में WWE के पास एक बार फिर से उन्हें लाइव टीवी पर वापस लाने का मौका हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं
वो खुद भी इस बात को मान चुके हैं कि उनके पास अभी भी 3 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं। हालांकि जैफ के चोटिल होने की वजह से वो इस समय प्रोग्रामिंग से दूर हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले ड्राफ्ट में उन्हें किस ब्रांड में भेजता है।
Edited by Ankit