दुनिया के हर एक प्रोफेशनल रेसलर का सपना होता है कि वो एक दिन वर्ल्ड चैंपियन बने, वहीं WWE दुनिया का सबसे बड़ा रेसलिंग प्रोमोशन है, इसलिए यहां वर्ल्ड चैंपियन बनना जैसे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक को अपने नाम करना है।
जॉन सीना (John Cena), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), ट्रिपल एच (Triple H) और ऐज (Edge) जैसे दिग्गज रेसलर्स अपने करियर में कई बार WWE चैंपियन बनने का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी नाम हैं जो अपने करियर में कभी वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम नहीं कर सके हैं।
साल 2016 में WWE में दूसरी बार ब्रांड-स्पिलट हुआ था और उसके अगले 5 सालों में WWE में काफी कुछ बदल चुका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो पिछले 5 साल से WWE चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
WWE सुपरस्टार शेमस
साल 2009 में मेन रोस्टर में आने के बाद शेमस को तुरंत बड़ा पुश दिया जाने लगा था। इसी का नतीजा था कि मेन रोस्टर में आने के कुछ ही महीनों बाद वो WWE चैंपियन बन चुके थे। TLC 2009 पीपीवी में उन्होंने जॉन सीना को हराकर पहली बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। इसके अलावा वो 2 और मौकों पर WWE चैंपियन और एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।
वो आखिरी बार Survivor Series 2015 में रोमन रेंस पर कैशइन कर WWE चैंपियन बने थे, लेकिन करीब 3 हफ्ते बाद ही रेंस उन्हें हराकर दोबारा चैंपियन बन गए थे। उसके बाद वो अधिकांश समय टैग टीम और मिड-कार्ड सिंगल्स स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने रहे हैं। वो मौजूदा WWE यूएस चैंपियन हैं और फिलहाल डेमियन प्रीस्ट उनके दुश्मन बने हुए हैं। वहीं आखिरी बार वो इसी साल Elimination Chamber (EC) पीपीवी के EC मैच में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे थे।
डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं। इस लंबे सफर के दौरान वो कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने के साथ कई आइकॉनिक मैचों का हिस्सा भी रह चुके हैं। वो अपने करियर में 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। पहली बार वो विकी गुरेरो की मदद से चैंपियन बने।
2011 में विकी SmackDown जनरल मैनेजर थीं, जिन्होंने उस समय SmackDown के एक एपिसोड में अपने ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड जिगलर को चैंपियनशिप बेल्ट तोहफे में दी थी, लेकिन उसी शो में ऐज उन्हें हराकर चैंपियन बन गए थे। वहीं दूसरी और अभी तक आखिरी बार वो 2013 में अल्बर्टो डेल रियो पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर चैंपियन बने थे।
जैफ हार्डी
जैफ हार्डी मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं, जो अपने करियर में 3 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं। वो Armageddon 2008 में ऐज और ट्रिपल एच को हराकर अपने करियर में पहली बार चैंपियन बने थे। वहीं उनकी दूसरी चैंपियनशिप जीत 2009 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के रूप में आई।
Extreme Rules 2009 के मेन इवेंट में ऐज को हराकर जैफ हार्डी नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे, लेकिन अगले ही पल सीएम पंक ने MITB ब्रीफ़केस कैशइन कर टाइटल अपने नाम किया। उसके कुछ समय बाद Night of Champions 2009 में पंक को हराकर हार्डी दोबारा चैंपियन बने थे।
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो पिछले 3 दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग कंपनियों में काम करते हुए ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं। मिस्टीरियो ने WrestleMania 22 में कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के रूप में WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप बेल्ट जीती थी।
साल 2010 में उन्होंने दूसरी बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया। वहीं WWE चैंपियनशिप बेल्ट को उन्होंने पहली बार 2011 में जीता था। उसके बाद वो कभी दोबारा WWE चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
ऐज
ऐज को साल 2011 में चोट के कारण अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था, लेकिन उसके 9 साल बाद Royal Rumble 2020 में उन्होंने धमाकेदार वापसी कर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचा दिया था। वो वापसी के बाद तो चैंपियन नहीं बने हैं, लेकिन 2011 तक उन्होंने ढेरों वर्ल्ड टाइटल्स अपने नाम किए थे। ऐज 11 बार WWE चैंपियन रहे हैं और उनकी आखिरी चैंपियनशिप जीत TLC 2010 पीपीवी में आई थी, जहां उन्होंने फैटल-4-वे मैच में जीत दर्ज कर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल अपने नाम किया था।