5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Raw अंडरग्राउंड में फाइट करने की सख्त जरूरत है

Enter caption

एलिस्टर ब्लैक

ब्लैक ने जिस तरीके से अभी तक मैच लड़े हैं उनका रॉ अंडरग्राउंड में भी फाइट करना बनता है। एलिस्टर ब्लैक रॉ अंडरग्राउंड में एक अलग पहचान बना सकते हैं। ब्लैक की एंट्री भी कुछ अलग है। सैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन में अभी ब्लैक शामिल हैं। अभी थोड़ा इंजरी भी उनको आ गई है। अब वो रॉ अंडरग्राउंड में वापसी कर सकते हैं। ब्लैक का कैरेक्टर भी सबसे अलग है। किक बॉक्सिंग बैकग्राउंड से ब्लैक आते हैं। तो वो रॉ अंडरग्राउंड में ये सब दिखा सकते हैं। ब्लैक का न्यू कैरेक्टर पेश करने के लिए भी ये सबसे परफेक्ट जगह है।

ब्रॉक लैसनर

रॉ अंडरग्राउंड में एक तरह से स्ट्रीट फाइट का मजा ले सकते हैं और इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर का नाम भला कैसे नहीं आ सकता है। सभी को पता है कि लैसनर MMA बैकग्राउंड से आते हैं। UFC में बहुत सफलता लैसनर ने पाई है। विंस मैकमैहन के सबसे बड़े सुपरस्टार लैसनर ही है। रेसलमेनिया के बाद से लैसनर WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। फिलहाल WWE को व्यूअरशिप में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अगर रॉ अंडरग्राउंड में लैसनर की वापसी होती है तो रोमांच पैदा हो जाएगा। बॉबी लैश्ले के साथ वो यहां अपनी स्टोरीलाइन को बिल्ड कर सकते हैं।

सोन्या डेविल

फैंस को पता नहीं होगा लेकिन सोन्या डेविल भी MMA बैकग्राउंड से आती हैं। WWE में भी सोन्या का काफी मजेदार किरदार इस समय है। सिंगल रन में सोन्या ने अभी तक काफी अच्छा काम किया है। जिस तरह का वो अभी कैरेक्टर निभा रही है उससे लगता है कि रॉ अंडरग्राउंड में उन्हें हिस्सा लेना चाहिए। डेविल स्मैकडाउन से रॉ में भी आ सकती हैं। रॉ अंडरग्राउंड में फाइट करने से सोन्या के गिमिक में भी बदलाव आ जाएगा। और इस समय उन्हें इस चीज की जरूरत भी है। सोन्या डेविल को अपने कैरेक्टर को और निखारने के लिए रॉ अंडरग्राउंड में हिस्सा लेना चाहिए।

Quick Links