मैंडी रोज़
ये बात जगजाहिर है कि मैंडी रोज़ बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशंस में भाग ले चुकी हैं। मैंडी को अपने ट्रेनर और पूर्व बॉयफ्रेंड ने सलाह दी थी कि उन्हें WWE में अपने हाथ आजमाने चाहिए।
talkSports को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, "मैंने Tough Enough में भाग लिया लेकिन मुझे इस बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। मैं रेसलिंग करते हुए बड़ी नहीं हुई हूं, लेकिन एक अच्छी एथलीट जरूर रही।"
टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त कर वो WWE अधिकारियों को प्रभावित करने में सफल रहीं और 2015 में उन्होंने डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
Edited by Aakanksha