बतिस्ता
WWE रेसलमेनिया 35 में रिटायरमेंट ले चुके बतिस्ता को हॉलीवुड में भी अपार सफलता मिली है। रेसलमेनिया 35 के कुछ महीने बाद उन्होंने Live With Kelly and Ryan शो में कहा था कि वो बचपन में WWE या प्रो रेसलिंग के फैन नहीं थे।
वो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट बिजनेस में इसलिए आए क्योंकि उनकी वित्तीय हालत बहुत खराब थी और वो पैसे कमाना चाहते थे। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और आज उनकी गिनती WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में की जाती है।
Edited by Aakanksha