WWE इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। हर एक रेसलर यहां आकर काम करना और नाम कमाना चाहता है। हर एक रेसलर इस चीज़ में सफल नहीं होता और उसे WWE में आने के लिए संघर्ष करना होता है। इस समय WWE में जितने भी सुपरस्टार्स मौजूद है, वो अपनी खूबियों की वजह से कंपनी में मौजूद है।साथ ही WWE में आना मुश्किल है लेकिन उसे छोड़कर जाना और अन्य जगह नाम बनाना ज्यादा कठिन काम है। WWE इतिहास में कई सारे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने किसी कारण से WWE को छोड़ा और अन्य रेसलिंग प्रमोशन में गए। अक्सर सुपरस्टार्स WWE से जाने के बाद कंपनी और विंस मैकमैहन पर भड़ास निकालते हैं और उन्हें काफी भला-बुरा कहते हैं।These 5 Superstars praised WWE and Vince McMahon after leaving the promotion. https://t.co/I7paFgdIyi #WWE #RAW #SmackDown— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) September 23, 2020ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने डेब्यू के दिनों की तुलना में आज पहचान पाना मुश्किल है लगभग सारे ही सुपरस्टार्स ऐसा करते हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने WWE से जाने के बाद विंस मैकमैहन की बुराई करने के बजाय उनके लिए अच्छी बातें कही। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की।5- मिरो (पूर्व WWE सुपरस्टार्स रुसेव)They gave me a platform to live my dream. What’s there to dislike https://t.co/qMXStmKv73— Miro (@ToBeMiro) August 30, 2020लगभग 6 सालों तक WWE में काम करने के बाद रुसेव को कंपनी से रिलीज कर दिया गया। लोग रुसेव के रिलीज से काफी ज्यादा निराश थे और उन्होंने इस चीज़ पर WWE का विरोध भी किया था। WWE से जाने के बाद उन्होंने अपना नाम मिरो रखा और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होने लगे।इस दौरान उन्होंने फैंस से सवाल पूछे और इस दौरान एक फैन ने उनसे मैकमैहन को नापसंद करने के बारे में पूछा। इसपर मिरो ने बताया कि उनके पास मैकमैहन को नापसंद करने का कोई कारण नहीं है। साथ ही उन्होंने मैकमैहन की तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से मिरो को एक बड़ा मंच मिला।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए मौका जरूर मिलना चाहिए