ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने WWE में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाम कमाया है। इस समय द बीस्ट WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है लेकिन उनकी WWE में वापसी हो सकती हैं। WWE हमेशा ही ब्रॉक लैसनर को बड़े मौकों पर उपयोग करता है।पिछले कुछ समय में द बीस्ट के कई सारे ड्रीम मैच देखने को मिल गए हैं। अगर ब्रॉक लैसनर की वापसी हो जाती है तो भविष्य में कई सारे अन्य ड्रीम मुकाबले भी देखने को मिल जाएंगे। खबरें सामने आयी थी कि वो UFC की ओर रुख कर सकते हैं लेकिन वो इसी दौरान WWE में भी काम कर सकते हैं।MVPs WWE return has been fantastic. He’s one of the best managers in wrestling today and he still has it on the mic. I just wish Bobby Lashley would fight Brock Lesnar. Imagine the promos between MVP and Heyman. Those would be must see. #WWERaw pic.twitter.com/twdfFBa41m— Samster203 サミー・カラフ (@KhalafSammy) June 30, 2020ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं, लेकिन उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गयाWWE में इस समय कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स है जो ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं। साथ ही फैंस ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उन सुपरस्टार्स को देखना चाहते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 ड्रीम मैचों के बारे में जो ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद संभव है।3- WWE स्टार ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेBrock Lesnar vs Bobby Lashley at SummerslamImagine the promo battle between MVP and Paul Heyman #WWERaw pic.twitter.com/DML5bjlusY— Alastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 (@mckenzieas93V2) July 28, 2020दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए फैंस सालों से मांग कर रहे हैं। बॉबी लैश्ले की हमेशा से ही ब्रॉक लैसनर से तुलना की जाती है। साथ ही दोनों स्टार्स मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) में नाम कमा चुके हैं। साइज में भी दोनों स्टार्स एक जैसे हैं। ऐसे में हर कोई उनके बीच मैच देखना चाहता है।अगर ब्रॉक लैसनर कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो Raw पर बॉबी लैश्ले उनके लिए एक अच्छा विकल्प होंगे। लैश्ले ने कई मौकों पर बताया है कि वो ब्रॉक लैसनर का सामना करना चाहते हैं। ऐसे में एक बार WWE की रिंग में दोनों स्टार्स के बीच मैच जरूर होना चाहिए। वो रेसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर एक सिंगल्स मैच लड़कर काफी नाम कमा सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया