WWE की क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की जाने वाली स्टोरीलाइन को रेसलर्स वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं और इस वजह कई बार इन सोशल मीडिया पर भी रेसलर्स के बीच फाइट देखने को मिलती है। बहुत से रेसलर्स अब सोशल मीडिया की मदद से फैंस से जुड़े रहते हैं और इसे इनकी लोकप्रियता में भी भारी बढोत्तरी होती है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट की वजह से कंपनी ने उन्हें सजा दी थी।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रोडस क्ले
ब्रोडस क्ले ने 2006 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके बाद उन्हें विंस मैकमैहन की कंपनी ने उन्हें डीप साउथ रेसलिंग (DSW) में भेज दिया था। यहाँ इन्होंने बहुत से टॉप रेसलर्स के साथ मुकाबला किया था। इसके बाद यह NXT ब्रांड का हिस्सा बने और इस ब्रांड में इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इन्हें शुरुआत में कंपनी हील सुपरस्टार के रूप में पुश दे रही थी। इनका मेन रोस्टर में डेब्यू मैच जॉन मॉरिसन साथ बुक किया था लेकिन ब्रोडस ने इस मैच के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दिया था और इसे बहुत से फैंस को इस मैच के बारें में पता चल गया। ब्रोडस की इस गलती से क्रिएटिव टीम खुश नहीं थी और इसके बाद इनके किरदार को पूरी तरह बदल एक कॉमेडी गिमिक में बदल दिया।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- पूर्व WWE सुपरस्टार जारा सक्रीबर
जारा सक्रीबर को पहली बार WWE ने कॉन्ट्रैक्ट ऑफर नहीं किया था लेकिन 2014 में इनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से कंपनी ने इन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया। इसके बाद इन्हें NXT ब्रांड का हिस्सा बनाया गया था। इनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई पुराने पोस्ट में इन्होंने नाज़ी विचारधारा को समर्थन करने वाली फोटोज और नस्लभेदी टिप्पणियों को शेयर किया था।
WWE वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है और इस वजह से कंपनी अपने यहाँ काम करने वाले हर सुपरस्टार को समान अवसर देने की पूरी कोशिश करती है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए