4- पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स
2016 रॉयल रंबल मैच में डेब्यू करने के बाद से ही एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। WWE में आने से पहले स्टाइल्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए TNA में लैजेंड का दर्जा प्राप्त हुआ था। यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि WWE ने साल 2002 में स्टाइल्स को डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था।
अगर उस वक्त स्टाइल्स यह कॉन्ट्रैक्ट साइन करते तो उन्हें सिनसिनाटी, ओहायो शिफ्ट होना पड़ता। हालांकि, उस वक्त परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी हुई थी कि स्टाइल्स अपने परिवार को छोड़कर नही जा सकते थे और यही वजह है कि स्टाइल्स ने उस वक्त कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था।
3- WWE यूके चैंपियन वाल्टर
वाल्टर ने साल 2019 में अपने डेब्यू के बाद से ही NXT यूके सीन में अपना दबदबा स्थापित किया है। हालांकि, जब साल 2018 में WWE ने वाल्टर को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था तो वाल्टर ने यह ऑफर ठुकरा दिया था। द मिरर को दिए इंटरव्यू में वाल्टर ने खुलासा किया था कि वह यूएस में रहना नही चाहते थे।
साथ ही, वाल्टर ने इस इंटरव्यू के दौरान साफ कर दिया था कि वह रॉ या स्मैकडाउन का हिस्सा नही बनना चाहते लेकिन उन्हें NXT पसंद है।