WWE सुपरस्टार्स के बीच होने वाले मैच की स्टोरीलाइन क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की जाती है। क्रिएटिव टीम और विंस मैकमैहन ही यह तय करते हैं कि किसी मैच में किस सुपरस्टार की जीत होगी। कई बार बड़े रेसलर्स अन्य रेसलर्स को बड़ा पुश देने के लिए अपना मैच हार जाते हैं और इसके साथ ही मेन इवेंट में मुकाबला करने वाले रेसलर्स की सैलरी भी बहुत अधिक होती है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएइस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने मैच में हारने से मना कर दिया था। 5- द शील्डSierra. Hotel. India. Echo. Lima. Delta. Shield. On this day in 2012, a certain stable made their WWE debut 🔥Legendary 👊 pic.twitter.com/Vgm0g1qCXV— WWE on BT Sport (@btsportwwe) November 18, 2019WWE द्वारा 2012 में आयोजित सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी के अंदर शील्ड टैग टीम ने डेब्यू किया था। इस टैग टीम का डेब्यू बहुत ही शानदार था। इस टैग टीम में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ शामिल थे। एलिमिनेशन चैंबर 2013 में द शील्ड बनाम जॉन सीना की टीम के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच के बारें में डीन एम्ब्रोज़ ने अपने एक इंटरव्यू में बात की थी। शुरुआत में इस मैच के अंदर जीत जॉन सीना टीम की होनी थी लेकिन द शील्ड ने हारने से मना कर दिया था और इस वजह से कंपनी ने यह मैच इस नई टैग टीम को जीता दिया था।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया4- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रेट हार्टSomething happened in Montreal 21 years ago today... #SurvivorSeries pic.twitter.com/WTXkYSGbxB— WWE (@WWE) November 9, 2018WWE द्वारा 1997 में आयोजित सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में ब्रेट हार्ट कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल डिफेंड करने वाले थे। इस इवेंट के बाद ब्रेट हार्ट WWE छोड़कर WCW में जाने वाले थे और इस वजह से विंस चाहते थे कि ब्रेट इस मैच में हार जाए लेकिन ब्रेट हार्ट ने मना कर दिया था। इस मैच के अंत में शॉन ने ब्रेट हार्ट अपना सबमिशन लगा दिया था। ब्रेट हार्ट ने टैप आउट नहीं किया था फिर भी रेफरी ने मैच को खत्म कर दिया था और माइकल्स को इस मैच का विजेता घोषित किया।Many years have passed since Montreal, so how is the relationship between @BretHart and @VinceMcMahon in 2020?💀 #BrokenSkullSessions FULL EPISODE: https://t.co/o483JeaNs2 pic.twitter.com/Hrs5M5VwD6— WWE Network (@WWENetwork) March 17, 2020ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए