जानिए कौन से 5 Superstars हैं जिन्हें Roman Reigns ने WWE Backlash में हराया हुआ है

roman reigns backlash record
WWE Backlash में रोमन रेंस का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है

WWE Backlash Roman Reigns performance: WWE ने बैकलैश (Backlash) नाम के इवेंट की शुरुआत साल 1999 में की थी। आज तक 18 बार इस इवेंट का आयोजन हो चुका है और 2024 में फैंस इसके 19वें संस्करण का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने में कई बड़े सुपरस्टार्स का हाथ है, जिनमें से एक नाम रोमन रेंस (Roman Reigns) का भी है।

आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ को इस साल फ्रांस में होने वाले Backlash के लिए बुक नहीं किया गया है और उनका शो को मिस करना तय माना जा रहा है। इसके बावजूद रोमन रेंस कई बार इस इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं और कई पूर्व चैंपियंस को इस खास प्रीमियम लाइव इवेंट में शिकस्त दे चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें रोमन रेंस ने Backlash में हराया हुआ है।

#) रोमन रेंस ने समोआ जो को हराया - WWE Backlash 2018

youtube-cover

साल 2018 में रोमन रेंस को WrestleMania 34 और Greatest Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर के हाथों लगातार 2 हार झेलनी पड़ी थीं। Greatest Royal Rumble से अगले Raw एपिसोड में रोमन ने प्रोमो कट किया, लेकिन तभी समोआ जो ने वापसी की और उनका मजाक बनाते हुए Backlash 2018 में मैच के लिए चैलेंज किया।

उनके मैच ने इवेंट को हेडलाइन किया, जिसमें 18 मिनट से भी ज्यादा समय तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला। मैच में दोनों ओर से कई खतरनाक मूव्स लगते देखे गए और कई बार करीबी किकआउट भी देखने को मिले, लेकिन कोई हार मानने को तैयार नहीं था। मैच का अंत तब हुआ जब रोमन ने 2 स्पीयर लगाने के बाद समोआ जो को पिन किया था। यह रोमन का Backlash में लड़ा गया पहला मैच था।

#) रोमन रेंस ने सिजेरो के खिलाफ डिफेंड की थी यूनिवर्सल चैंपियनशिप - WWE Backlash 2021

youtube-cover

Payback 2020 में रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उन्हें इतना मजबूत दिखाया जा रहा था कि उनके सामने जो भी आया उसे हार का मुंह देखना पड़ रहा था। इस बीच WrestleMania 37 के बाद उनकी दुश्मनी सिजेरो से शुरू हुई, जिन्हें उस समय बहुत जबरदस्त तरीके से पुश दिया जा रहा था। स्विस सुपरस्टार, उस साल मेनिया में सैथ रॉलिंस को हरा चुके थे और ऐसा कहा जा रहा था कि वो ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

आखिरकार उनका Backlash 2021 के लिए मैच बुक किया गया, जहां रोमन को अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था। उम्मीद के अनुसार उनके मैच में 27 मिनट से भी ज्यादा देर तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में सिजेरो को ट्राइबल चीफ के Guillotine Choke सबमिशन मूव के खिलाफ हार माननी पड़ी थी।

#) रोमन रेंस और द उसोज़ ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल को दी शिकस्त - WWE Backlash 2022

youtube-cover

WrestleMania 38 में Roman Reigns ने ब्रॉक लैसनर को टाइटल यूनिफिकेशन मैच में हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन होने की उपलब्धि प्राप्त की थी। वहीं उससे अगले SmackDown एपिसोड में रोमन ने इच्छा जताई कि उनके भाई, द उसोज़ भी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बनें।

SmackDown टैग टीम टाइटल पहले से उनके पास थे, लेकिन Raw टैग टीम चैंपियनशि RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल) के पास थीं। इस स्टोरीलाइन में रिडल और ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर का साथ मिला और आगे चलकर Backlash 2022 के लिए 6-मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया गया।

6 बेहतरीन परफॉर्मर्स ने इस टैग टीम मैच में 22 मिनट से भी ज्यादा देर तक फैंस का खूब मनोरंजन किया। मैच का अंत तब हुआ, जब रोमन रेंस ने रिडल पर जोरदार स्पीयर लगाने के बाद उन्हें पिन किया था। यह रेंस का Backlash में लड़ा गया आखिरी मैच भी था और इसके बाद से उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications