3)सिजेरो
WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए केविन ओवेंस, सिजेरो, जे उसो, किंग कॉर्बिन, सैमी जेन और डेनियल ब्रायन के बीच Elimination Chamber मैच लड़ा जाएगा। इनमें से कोई सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियन बने या ना लेकिन इसके विजेता को Wrestlemania 37 से पूर्व बहुत बड़ा पुश मिलना तय हो जाएगा।
इस समय सिजेरो को बड़ा पुश देने की कोशिश की जा रही है और उन्हें इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। दूसरी ओर स्विस सुपरस्टार को सैथ रॉलिंस से भी चुनौती मिली है। इस मैच में सिजेरो की जीत रॉलिंस को भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल करवा सकती है।
Edited by Aakanksha