2)ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर को अगले पीपीवी में WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंग्सटन और शेमस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। इस मैच में शेमस आखिरी स्थान पर एंट्री का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं।
फिलहाल द सेल्टिक वॉरियर को मौजूदा चैंपियन के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। इस समय इस स्टोरीलाइन के Wrestlemania 37 तक जारी रहने की संभावना है, इसलिए WWE को अगर टाइटल चेंज करना भी हो तो बड़े मोमेंट को साल के सबसे बड़े शो के लिए बचाकर रखना चाहिए।
Edited by Aakanksha