1)रोमन रेंस
ये एक कड़वी सच्चाई है कि रोमन रेंस को शायद ही Wrestlemania 37 से पहले एक भी मैच में हार के लिए बुक किया जाए। स्थिति ऐसी उत्पन्न हो चुकी है कि ट्राइबल चीफ को लगातार जीतते देख एक समय पर फैंस के मन में ऊब की भावना भी पैदा होने लगेगी।
Elimination Chamber 2021 के लिए उनके प्रतिद्वंदी का नाम अभी सामने आना बाकी है। इससे पहले Elimination Chamber मैच होगा, जिसके विजेता को रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा।
समझ पाना मुश्किल नहीं है कि यहां उद्देश्य रोमन को ताकतवर नहीं बल्कि जो उनका प्रतिद्वंदी होगा, उसे ताकतवर दिखाना है। जाहिर तौर पर चैंपियनशिप मैच प्राप्त करते ही वो सुपरस्टार Wrestlemania 37 की फ्यूड में भी शामिल हो जाएगा।
Edited by Aakanksha