फील द पॉवर पॉडकास्ट में सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने ये बताया कि उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ पांच साल की नई डील साइन कर ली है। इसके अलावा न्यू डे के अन्य सदस्य जेवियर वुड्स और बिग ई ने भी पांच साल की डील साइन की है। जेवियर वुड्स और बिग ई द्वारा डील साइन करने की खबर WWE बैकस्टेज से पता चली है। As reported by @ryansatin on #WWEBackstage: @TrueKofi, @XavierWoodsPhD, @WWEBigE, @MontezFordWWE, and @AngeloDawkins have all signed NEW multi-year deals with @WWE. pic.twitter.com/mNhkO19uYO— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 18, 2019न्यू डे सात बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं। दुनिया की सबसे बेस्ट टैग टीम इस समय न्यू डे हैं। तीनों सुपरस्टार्स ने काफी शानदार काम अभी तक किया है। कोफी किंग्सटन तो वर्ल्ड चैंपियनशिप भी इस साल रेसलमेनिया में अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा बिग ई और जेवियर वुड्स ने इस साल शानदार मैच देकर फैंस के दिल में अपना नाम बनाया है। यह भी पढ़ें:- 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw में इशारों-इशारों में बताईइसके अलावा एक और अच्छी खबर ये हैं कि स्ट्रीट प्राफिट के दोनों सुपरस्टार्स ने भी नई डील साल साइन कर ली है। ये दोनों भी पहले NXT का हिस्सा थे और मेन रोस्टर में इस साल ही कदम रखा है। फैंस इन दोनों द्वारा नई डील साइन करने से काफी खुश हैं। साथ ही साथ न्यू डे की डील से भी खुश नजर आए हैं। दोनों इस समय काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।