WWE के 5 सुपरस्टार्स जिनसे जाॅन सीना को हारना चाहिए

95a27-1514653216-800

यह कोई रहस्य नहीं है कि WWE के आने वाली पीढ़ी को जाॅन सीना से गुजरना होता है जहां कुछ सुपरस्टार "द सिनेशन लीडर" को हराकर उनसे प्रोत्साहन पाते हैं जबकि कुछ और सीना से हारकर अपने कैरियर की गति गंवा देते हैं। हर सुपरस्टार सीना के साथ एक मैच का हकदार नहीं है, खासकर जब से वह अपने दो दशक के कैरियर में उस पढ़ाव पर है जहां वह सिर्फ विशेष अवसरों में दिखाई देते हैं, वहां कुछ ऐसे सुपरस्टार भी है जो ना सिर्फ WWE के फ्रैंचाइज़ खिलाड़ी के साथ मैच में ही नहीं बल्कि उन्हें हराने का भी दमखम रखते हैं। यहां पांच सुपरस्टार हैं जिन्हें 2018 में जॉन सीना का सामना करना पड़ सकता है।


# 5 ब्रे वायट

इन दोनों ने कुछ साल पहले रैसलमैनिया में भी एक दूसरे का सामना किया था और पिछले साल के चैम्बर में सीना को वायट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इन दोनों को फिर से भिड़ना बहुत अच्छा रहेगा। ना ही यह वायट को अपने चरित्र को ‌सुधार ने मौका देगा बल्कि यह उन्हें रैसलमैनिया में एक यादगार लम्हा भी प्रदान करेगा। वायट और सीना की दुश्मनी बहुत पुरानी है और यह तब शुरु हुई थी जब वायट जो तब हस्की हैरिस के नाम से जाने जाते थे ने सीना और वेड बेरट के मैच में बाधा डाला था। बेशक हम यह सब वायट बनाम सीना के रैसलमेनिया 34 के लिए कह रहे हैं लेकिन अगर WWE यह किसी भी अन्य प-पर-व्यू में करना चाहता है, तो भी यह काम करेगा। मुद्दा यह है कि वायट को अपनी गति वापस लाने की आवश्यकता है और 2017 में अपने बुरे प्रर्दशन से उभरने की जरूरत है और सीना उनकी यहा मदद कर सकते हैं । इसे भी पढ़ें: रॉयल रंबल का मैच हिस्सा होंगे पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना

# 4 जिंदर महल

fbb2b-1514653108-800

कुछ लोग इस मैचअप में कोई मतलब नहीं देखेंगे जब जिंदर महल ने मैनचेस्टर में एजे स्टाइल्स से अपनी WWE चैम्पियनशिप हार गए लेकिन यह दुश्मनी काम कर सकती अगर WWE इस मैच में US चैंपियनशिप को जोड़ दें ।US चैंपियनशिप को जोड़ने से यह मैच रैसलमेनिया के ‌काबिल बन सकता है। WWE इस मैच को किसी और पे-पर-व्यु में भी करवा सकती है जहां WWE युनिवर्स को सीना और महल में से किसी एक को चुनना होगा लेकिन इस मैच को किसी बिग फौर पे-पर-व्यु में होना चाहिए। आखिरकार महल की सीना पर जीत उन्हें थोड़ी गति देगी जो उन्होंने WWE टाइटल पिक्चर से बाहर होकर गंवा दि है और एक उन्हें WWE में एक और टाइटल रन देगी और यह हमें कुछ बेहतरीन टीवी लम्हे प्रदान करेगी जब महल अमेरिका के खिलाफ ज़हर घोलेंगे और उन्हें फैन्स से काफी हीट मिलेगी।

# 3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

15f33-1514653275-800

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में बहुत सारे मौनस्टार्स को इंसान बनाया है और ब्रौन स्ट्रोमैन का सिनेशन के लीडर से भिड़ना इस बात पर अंकुश लगायेगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के अगले बड़े स्टार हैं। इस दुश्मनी में स्ट्रोमैन को विजयी होना पड़ेगा और यह मुकाबला देखने लायक होगा। WWE इस दुश्मनी में सीना को एक मैच जीतकर चीजों को दिलचस्प रख सकती है , लेकिन वह इस प्रक्रिया में स्ट्रोमैन को मजबूत बनाए रख सकते हैं और इसके बाद स्ट्रोमैन को सिनेशन के लीडर के खिलाफ दो आश्चर्यजनक जीत दे सकते हैं।

# 2 फिन बैलर

fe4d8-1514653394-800

शायद किसी को याद ना हो लेकिन वह फ़िन बैलर ही थे जिन्होंने सर्वाइवर सीरिज के फाइव- आॅन-फाइव द ऐलिमिनेशन मैच में जॉन सीना पर आखिरी वार किया था जिसके कारण सीना उस मैच से ऐलिमिनेट हो गए थे। हालांकि WWE ने उस मैच में बैलर को अपने बल पर किसी को पिन करने का मौका नहीं दिया लेकिन शायद वह लम्हा भविष्य में सीना और बैलर के बीच एक मैच की नींव थी। बैलर को एक बड़े जीत की जरूरत है खासकर अब जब वह मिड कार्ड में बहुत समय से अतके हुए हैं और बिग मैच जाॅन के उपर जीत से बेहतर और क्या हो सकता है।

# 1 वोकैन 'मैट हार्डी'

6f9d5-1514653800-800

यह उन मैचों में से एक है जिसका WWE यूनिवस बेसबरी से इंतजार कर रही है हालांकि उन्हें इसे पुरा होता देखने में अभी समय लगेगा लेकिन WWE को इस मैच को 2018 में जरूर करवाना चाहिए। अगर वह यह नहीं करते हैं तो वह एक बहुत स्पेशल लम्हा बनाना का मौका खो देंगे। अंत में, WWE के दो सबसे बड़े फैन बैस एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे और यह साबित करने का एक शानदार तरीका होगा कि WWE वोकैन मैट हार्डी के बारे में कितनी गंभीर है और वह उनको कितना बड़ा स्टार मानती है। सीना पर जीत वोकैन मैट हार्डी को एक अजेय बल बनाने में मददगार साबित होगी। लेखक - ब्रायन थॉर्न्सबर्ग , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications