5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस की जगह टॉप पर जरूर आना चाहिए

Roman Reigns, WWE,

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस कंपनी में टॉप गाय के रूप में हैं। कंपनी उन्हें लगातार टॉप गाय के रूप में पुश कर रही है। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि कोई और सुपरस्टार फिलहाल कंपनी में टॉप गाय के रूप में नज़र आएगा।

Ad

हालांकि अगर दूसरे पहलू पर नज़र डाले तो कंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस की जगह टॉप गाय बन सकते हैं लेकिन यह WWE के लिए बड़ा फैसला होगा। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रोमन रेंस की जगह टॉप गाय जरूर बनना चाहिए।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Bruan Strowman, WWE,

पिछले एक साल से ब्रॉन स्ट्रोमैन जिस तरह से लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह टॉप पर आने के हकदार हैं।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ना केवल फिउड में बल्कि माइक पर भी काफी शानदार है। भले ही स्ट्रोमैन कंपनी में सीना जैसे टॉप गाय नहीं बन पाएं लेकिन वह WWE में अगले 3 से 5 साल के लिए टॉप गाय जरूर बन सकते हैं।

फिन बैलर

Finn Balor,

भले ही कई लोग इस बात से सहमत ना हो लेकिन फिन बैलर में वह क्षमता है कि वह कंपनी के टॉप गाय बन सकते हैं। फिन बैलर को फैंस का सबसे ज्यादा समर्थन हासिल है जो कि बड़ी बात है।

Ad

हालांकि जिस तरह से कंपनी फिन बैलर को बुक कर रही है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी एक टैलेंट को खराब कर रही है। WWE को चाहिए वह फिन बैलर को बड़े मुकाबले में बुक करें और कंपनी में टॉप गाय के रूप में आगे लेकर आए।

एजे स्टाइल्स

AJ Styles, WWE,

यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मैकडाउन शो को एजे स्टाइल्स ने पूरी तरह से संभाल रखा है। हर हफ्ते एक शानदार मुकाबला देना आसान बात नहीं है लेकिन एजे स्टाइल्स लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं।

Ad

उनके मुकाबले के दौरान क्राउन की प्रतिक्रिया देखने लायक होती है। हमारे ख्याल से एजे स्टाइल्स WWE यूनिवर्स के लिए टॉप गाय के रूप में पहली पंसद होंगे। WWE को जल्द ही इसपर विचार करना होगा।

सैथ रॉलिंस

Seth Rollins, WWE,

सबसे पहले इस बात को जानना जरूर है कि विंस मैकमैहन टॉप स्टार के रूप में रैसलर में क्या देखते हैं, हाई फ्लाई मूव्स, रिंग एक्शन, माइक कौशल और जिसके अंदर शो को हिट कराने की क्षमता हो।

Ad

हमारे ख्याल से सैथ रॉलिंस में वह सारी खूबी है जो उन्हें टॉप गाय के रूप में आगे ले जाने की ओर इशारा कर रही हैं। सैथ रॉलिंस ना केवल रिंग में शानदार मुकाबला देना जानते हैं बल्कि फैंस को एरीना में लाने की भी क्षमता रखते हैं।

डीन एम्ब्रोज़

Dean Ambrose, WWE,

कई फैंस इस बात से सहमत नहीं होंगे कि डीन एम्ब्रोज़ टॉप गाय के रूप में हो, लेकिन उनके 1 अक्टूबर को मंडे नाइट रॉ में हुए प्रोमो को देखने के बाद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि उनमें टॉप गॉय बनने की क्षमता नहीं है।

Ad

WWE को जैसे टॉप गाय की तलाश है उसमें डीन एम्ब्रोज़ बिल्कुल फिट बैठते हैं। हमारे ख्याल WWE को यह मौका गंवाना नहीं चाहिए और जल्द ही डीन को कंपनी के टॉप गाय के रूप में आगे लाना चाहिए।

लेखक: ब्रायन थ्रांसबर्ग, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications