पिछले 2 साल WWE के लिए किसी भी तरीके से ठीक नहीं गुजरे हैं। पहले व्यूअरशिप में लगातार गिरावट हो रही थी फिर साल 2019 की शुरुआत से ही सुपरस्टार्स द्वारा रिलीज़ की मांग बढ़ने लगी थी। द रिवाइवल से लेकर ल्यूक हार्पर ने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से भी साफ इंकार कर दिया था।
अब साल 2019 के अंतिम दौर में WWE ने सिनकारा, ल्यूक हार्पर और द एस्सेंशन (विक्टर और कॉनर) को रिलीज़ कर दिया है। इन 4 सुपरस्टार्स के जाने के बाद भी WWE रोस्टर फिलहाल उम्मीद से ज्यादा भरा हुआ है और इसी कारण रिलीज़ किए जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में कई और नाम भी जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं
अगर विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को ज्यादा परेशानियों से दूर रहना है तो उन्हें मजबूरन सुपरस्टार्स की संख्या को कम करना ही होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे 5 नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें WWE जल्द ही रिलीज़ कर सकती है।
# डैना ब्रूक
डैना ब्रूक मौजूदा WWE रोस्टर के विमेंस डिवीजन में सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। अब इसे उनकी खराब किस्मत कहना भी काफी हद तक सही है क्योंकि उन्हें आज तक खुद को साबित करने का मौका ही नहीं मिल पाया है।
पिछले कुछ सप्ताह से वो बतिस्ता के साथ डेटिंग की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, मगर इससे उन्हें रिंग में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा या नहीं, यह तय नहीं है।
वैसे भी WWE फिलहाल बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बेली से अलग किसी के बारे में नहीं सोच रही है। इसलिए डैना ब्रूक के लिए फिलहाल WWE में कोई जगह नहीं है लेकिन हम आशा करते हैं कि उन्हें आने वाले समय में अपने करियर में सफलता मिलेगी।