मौजूदा समय में डब्लू डब्लू ई (WWE) में जब भी क्रूज़रवेट रेसलर्स का नाम लिया जाता है उनमें सेड्रिक एलेक्जेंडर सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2016 में WWE के साथ डील साइन की थी, क्रूज़रवेट डिवीजन में वो काफी सफल साबित हुए लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है।
एजे स्टाइल्स और समोआ जो जैसे टॉप एथलीट्स के साथ भी उन्होंने रिंग साझा की और काफी संख्या में अच्छे मुकाबले भी लड़े। बैकस्टेज भी उनके प्रदर्शन की काफी सराहना की जाती है और यही चीज उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स से अलग साबित करती है।
मेन रोस्टर में आने के बाद उनके WWE करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या वो कभी टॉप कार्ड सुपरस्टार बन पाएंगे। खैर इस आर्टिकल में हम एलेक्जेंडर के बारे में 5 ऐसी बातें आपको बताने वाले हैं जिनसे आज तक आप अंजान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
# स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से नहीं आते
सेड्रिक एलेक्जेंडर जिस तरह का प्रदर्शन रिंग में करते आए हैं उससे तो यही प्रतीत होता है वो बचपन से ही रेसलिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं लेकिन यह सच नहीं है। एक इंटरव्यू में वो यह भी कह चुके हैं कि उन्हें किसी भी स्पोर्ट्स से कोई लगाव नहीं रहा है।
बचपन में उन्हें प्रो रेसलिंग देखना पसंद था लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो आगे चलकर एक प्रोफेशनल रेसलर बनने वाले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उन्होंने ट्रेनिंग भी किशोरावस्था से बाहर निकलने के बाद शुरू की थी।
कुछ नया सीखने की लगन उन्हें कहाँ ले जाने वाली थी इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था। लगातार अपनी स्किल्स और मूव सेट में सुधार पर काम करते रहे और आज वो WWE के सबसे अच्छे इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं।
# उनकी माँ एक रेसलर बनना चाहती थीं
कुछ साल पहले सेड्रिक एलेक्जेंडर, कोल्ट कबाना के पॉडकास्ट “Art of Wrestling” में नजर आए थे और यहाँ उन्होंने बताया कि अलग रहने के कारण वो अपनी जिंदगी में अपने पिता से कुछ ही बार मिले हैं। वही वो अपनी माँ के काफी करीब रहे हैं और उन्होंने ही एलेक्जेंडर को प्रो रेसलिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी।
सेड्रिक ने यह भी खुलासा किया कि उनकी माँ एक रेसलर बनना चाहती थीं लेकिन अपने पति से अलग होने के बाद उन्हें मजबूरन अपने रेसलर बनने के सपने को त्याग ऑफिस जॉब करनी पड़ी थी।
वो कहते हैं ना, हर आदमी की सफलता के पीछे एक औरत का हाथ होता है, एलेक्जेंडर की सफलता में उनकी माँ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वो खुद तो रेसलर नहीं बन पाईं लेकिन अपने बेटे को ज़रूर ऐसा करने की प्रेरणा दी थी।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए
# रिंग ऑफ ऑनर से मिली सफलता
सेड्रिक एलेक्जेंडर की WWE में एंट्री तो काफी बाद में हुई थी लेकिन उनके करियर को एक नई उड़ान साल 2010 में मिली थी जब वो रिंग ऑफ ऑनर का हिस्सा हुआ करते थे। वहाँ उन्होंने 6 साल तक काम किया और उस समय वो सिंगल्स मुकाबलों के साथ-साथ टैग टीम मैच भी लड़ते थे।
हालांकि ROH में वो कभी वर्ल्ड टाइटल अपने नाम नहीं कर सके थे लेकिन उन्हें द यंग बक्स, रायनो, बॉबी फिश, शेल्टन बेंजामिन और चार्ली हास जैसे रेसलर्स के साथ रिंग साझा करने का मौका मिला था।
साल 2014 उनके लिए सबसे खास साबित हुआ क्योंकि उन्हें एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, एडम कोल और टॉमैसो सिएम्पा समेत कई अन्य रेसलर्स के साथ फाइट करने का मौका मिला था। इस समय तक वो रिंग ऑफ ऑनर के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं
# क्रूज़रवेट डिवीजन में शामिल होने के लिए घटाया वज़न
साल 2016 में सेड्रिक एलेक्जेंडर रिंग ऑफ ऑनर का साथ छोड़ WWE क्रूज़रवेट क्लासिक नामक एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई क्रूज़रवेट रेसलर्स ने हिस्सा लिया और जिसे जीत मिलती उसे दुनिया का सबसे बेस्ट क्रूज़रवेट रेसलर करार दिया जाना था।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें करीब 20 पाउंड(करीब 9 किलोग्राम) वज़न घटाना पड़ा था क्योंकि क्रूज़रवेट डिवीजन में 205 पाउंड या इससे कम वज़न वाले रेसलर्स को ही शामिल किया जाना था।
वज़न घटाने का उनका फैसला सही साबित हुआ क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन मैच लड़े और कई WWE अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में भी वो सफल रहे। इससे उन्हें WWE अधिकारियों का समर्थन भी प्राप्त होने लगा था और सबसे खास बात यह रही कि दूसरे ही मैच से उन्हें फैंस का समर्थन भी प्राप्त होने लगा था।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े दुश्मन जो असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं
# फैंस के कारण WWE ने सेड्रिक एलेक्जेंडर को साइन किया
क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट का सबसे यादगार लम्हा वह रहा जब क्राउड़ सेड्रिक एलेक्जेंडर के समर्थन में “प्लीज़ साइन सेड्रिक” चैंट कर रहा था। हालांकि दूसरे राउंड में उन्हें कोटा इबुशी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी मगर WWE अधिकारी उनके प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस युवा रेसलर के लिए सबसे खास लम्हा वह रहा जब मैच के बाद खुद ट्रिपल एच ने उनका हाथ ऊपर उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था। जिस तरह का रिस्पांस उन्हें मिला उसे ध्यान में रखते हुए WWE अधिकारियों ने सेड्रिक को ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया।
अब उस लम्हे को कई साल बीत चुके हैं और आज भी उन्हें इतिहास के सबसे बेहतरीन क्रूज़रवेट चैंपियंस में से एक माना जाता है लेकिन उम्मीद है कि मेन रोस्टर में भी उन्हें उसी तरह की सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के बाद WWE चैंपियन बन सकते हैं