मौजूदा समय में एडम कोल एक ऐसा नाम हैं जो जब भी रिंग में उतरते हैं फैंस उन्हें चीयर करते हुए ही नजर आते हैं। वो चाहे हील किरदार में ही क्यों ना हों, तब भी क्राउड़ उन्हें चीयर ही करता है, ऐसा मौजूदा समय में बहुत ही कम देखने को मिलता है।
साल 2019 उनके लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है, वो NXT चैंपियन हैं और खास बात यह है कि अनडिसप्यूटेड एरा के हर एक मेंबर के पास फिलहाल कोई ना कोई चैंपियनशिप बेल्ट मौजूद है। NXT और ऑल एलीट रेसलिंग के बीच चल रही टक्कर में एडम कोल NXT को अपने मजबूत कंधों पर संभाले हुए हैं।
वो फैन फेवरेट रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में 4 ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिनसे अभी तक आप अंजान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार लाना के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए
# AEW स्टार ब्रिट बेकर को डेट कर रहे हैं
ब्रिट बेकर पूर्व NXT सुपरस्टार रही हैं लेकिन अब वो ऑल एलीट रेसलिंग का हिस्सा बन चुकी हैं, इसके बावजूद एडम कोल और उनके बीच की नजदीकियां कम नहीं हुई। खास बात यह है कि काफी लोग बेकर को AEW की शार्लेट फ्लेयर कहने लगे हैं।
जब ब्रिट बेकर से पूछा गया कि उन्हें विरोधी कंपनी के किसी सुपरस्टार को डेट करने में कुछ दिक्कतें आ रहीं हैं तो उन्होंने कहा कि,"AEW डायनामाइट और NXT दोनों बुधवार के दिन ही टीवी पर प्रसारित होते हैं। बुरी बात यह है कि हम दोनों एक-दूसरे को लाइव परफॉर्म करते नहीं देख पाते लेकिन जब समय बिताने की बात आती है तो उसमें कोई दिक्कत नहीं आती।"
एडम और बेकर काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कई बार एक टीम के रूप में भी काम कर चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं