डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार रुसेव की पत्नी लाना इन दिनों रेसलिंग यूनिवर्स की ऐसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं जो काफी समय से विवाद का विषय बनी हुई है। इसे मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं मगर यह वही स्टोरीलाइन है जो WWE को दूसरी दुश्मनियों से ज्यादा फायदा पहुँचा रही है।
यहाँ तक कि कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने भी अपने नए पॉडकास्ट पर कहा था कि यह स्टोरीलाइन पूरी तरह बकवास है और बेहतर होगा कि इसे जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाए। हर तरफ मिल रही आलोचनाओं के बाद भी विंस मैकमैहन इसे बंद नहीं करना चाहते क्योंकि इसके जरिए केवल लाना को ही नहीं बल्कि बॉबी लैश्ले और रुसेव को भी ऑन-स्क्रीन समय मिल रहा है।
खैर, स्टोरीलाइन का क्या है, आज चल रही है तो कुछ दिन या महीने बाद उसे अंतिम रूप लेना ही पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम लाना के बारे में ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जिनसे आज तक अंजान रहे हैं आप।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं
# लाना असल में अमेरिकी हैं
कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि लाना असल में अमेरिकी हैं और उनका असली नाम सीजे पैरी है। उनका जन्म फ्लोरिडा में हुआ था और उनके माता-पिता वेनेजुएला और पुर्तगाल के हैं। अमेरिकी होने के बावजूद जब लाना छोटी थीं तो उनके माता-पिता लातविया शिफ्ट हो गए थे इसलिए उन्हें अमेरिका और लातविया दोनों देशों की नागरिकता प्राप्त है।
करियर के शुरुआती दिनों में वो रुसी शब्दों का उच्चारण करती थीं मगर हाल ही में उन्होंने अपनी उस रुसी भाषा को पीछे छोड़ते हुए वो पूरी तरह अमेरिकी भाषा में प्रोमो देने लगी हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं