ब्रॉक लैसनर कब-कब और कितनी बार बने WWE चैंपियन

Enter caption
Enter caption

FOX पर पहले स्मैकडाउन एपिसोड पर पूरा रेसलिंग यूनिवर्स नजरें गढ़ाए बैठा था आखिर डब्लू डब्लू ई (WWE) इस स्पेशल इवेंट में क्या खास करने वाली है। शो का सबसे चौंकाने वाला लम्हा वह रहा जब चंद सेकेंडों के अंदर ब्रॉक लैसनर, कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियन बन गए।

लोगों को उम्मीद तो थी कि द बीस्ट के जीतने के चांस ज्यादा हैं लेकिन फाइट कब शुरू हुई और कब ख़त्म किसी को पता ही नहीं चला। खैर अब लैसनर 8 बार के चैंपियन बन गए हैं जिनमें 3 यूनिवर्सल टाइटल भी शामिल हैं।

इस आर्टिकल में हम ब्रॉक के पिछले 7 चैंपियनशिप सफर पर प्रकाश डालने जा रहे हैं और इस बार उनका टाइटल के साथ सफर कितना सफल हो पाएगा।

# एक्सट्रीम रूल्स 2019- मनी इन द बैंक कैश-इन

एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉक लैसनर ने किया था कैश-इन
एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉक लैसनर ने किया था कैश-इन

पूरा WWE चौंक उठा था जब 2019 मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने ब्रीफकेस जीता था, जबकि ऑफिशियल रूप से वो उस मैच का हिस्सा थे ही नहीं। इसके कई सप्ताह तक उनके कैश-इन को टीज़ किया जाता रहा लेकिन ऐसा एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में जाकर हुआ जब उन्होंने सैथ रॉलिंस पर कैश-इन किया था।

हालांकि तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 28 दिन बाद ही यानी समरस्लैम में उन्हें सैथ रॉलिंस ने क्लीन तरीके से हराकर एक बार फिर यह टाइटल अपने नाम किया था।

youtube-cover

सच कहे तो इस दौरान WWE ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के साथ नाइंसाफी तो की ही और साथ-साथ लैसनर का किरदार भी कमजोर दिखाई देने लगा था। इस दौर की तीसरी बड़ी नाकामी यह रही कि सैथ रॉलिंस को भी इस स्टोरीलाइन से कोई खास फायदा नहीं पहुंचा था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# WWE क्राउन ज्वेल 2018- ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर बने यूनिवर्सल चैंपियन

क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया
क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया

इस पीपीवी से करीब 1 महीने पहले ही रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया के कारण यूनिवर्सल टाइटल त्याग दिया था और इसी कारण स्ट्रोमैन और लैसनर क्राउन ज्वेल में आमने-सामने आए।

सच कहे तो क्राउन ज्वेल में द बीस्ट को चैंपियन बनाना WWE की मजबूरी थी क्योंकि कंपनी को रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस को चैंपियन बनाने की रणनीति पर काम करना था। हालांकि इस मैच में WWE ने द मॉन्स्टर अमंग मेन को भी ताकतवर दिखाने की कोशिश की थी क्योंकि लैसनर को 5 लगातार F-5 के बाद इस मैच में जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें: अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर

# ब्रॉक लैसनर बनाम कर्ट एंगल- स्मैकडाउन 2003

60 मिनट आयरन मैन मैच
60 मिनट आयरन मैन मैच

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल 21वीं सदी के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से रहे हैं। 16 सितंबर, 2003 के स्मैकडाउन एपिसोड में इनके बीच 60 मिनट आयरन मैन मैच लड़ा गया था।

इसे आज भी स्मैकडाउन इतिहास के सबसे क्लासिक मैचों में से एक माना जाता है। इस 60 मिनट आयरन मैन मैच में द बीस्ट को अपने प्रतिद्वंदी पर 5 बार जीत मिली वहीँ एंगल को केवल 4 बार। इस मुकाबले की सबसे खराब बात यह रही कि इसे किसी बड़ी पीपीवी को मेन इवेंट करना चाहिए था, इसके उलट इसे स्मैकडाउन में करवाया गया था।

# रेसलमेनिया 33- गोल्डबर्ग को हराया

रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराया
रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराया

फास्टलेन 2017 में गोल्डबर्ग, केविन ओवेंस को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने और इसके करीब 1 महीने बाद ही रेसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर से उनका सामना हुआ। इस मुकाबले की अच्छी बात यह रही कि सर्वाइवर सीरीज 2016 से उलट यह मैच पूरे 10 मिनट तक चला।

वहीँ सबसे खराब बात यह रही कि लैसनर इसके बाद 500 से अधिक दिन तक चैंपियन बने रहे। इस दौरान वो हर पीपीवी में भी नजर आते तो बेहतर होता लेकिन एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार को इतने दिन तक चैंपियन बनाए रखने की रणनीति बिल्कुल सफल साबित नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: स्मैकडाउन के दौरान 6 फुट 9 इंच लंबे फाइटर से उलझे ब्रॉन स्ट्रोमैन

# समरस्लैम 2014- जॉन सीना को एकतरफा मुकाबले में हराया

समरस्लैम 2014 में जॉन सीना को हराया था
समरस्लैम 2014 में जॉन सीना को हराया था

2012 में WWE में वापसी करने के बाद से शायद ही ऐसा कोई बड़ा सुपरस्टार रहा हो जिससे ब्रॉक लैसनर का रिंग में सामना ना हुआ हो। यह सबसे बड़ा कारण है कि अब फैंस के मन में द बीस्ट को लेकर ऊब की भावना पैदा होने लगी है।

खैर, समरस्लैम 2014 तक तो ऐसा बिल्कुल नहीं था, जॉन सीना से लंबे समय से उनकी दुश्मनी चली आ रही थी। जॉन के एटीट्यूड एडजस्टमेंट के बाद भी लैसनर हंस रहे थे। मुकाबला जितना एकतरफा हो सकता था उतना किसी ने सोचा भी नहीं था।

# समरस्लैम 2002- द रॉक को हराकर बने सबसे युवा WWE चैंपियन

समरस्लैम 2002 में बने सबसे युवा WWE चैंपियन
समरस्लैम 2002 में बने सबसे युवा WWE चैंपियन

साल 2002 जहाँ से ब्रॉक लैसनर के WWE सफर की शुरुआत हुई थी। डेब्यू के कुछ महीने बाद ही यानी समरस्लैम 2002 में वो द रॉक को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बने। यह वही दौर रहा जब 'ड्वेन द रॉक जॉनसन' पूरी तरह हॉलीवुड का रुख कर चुके थे।

इसी मैच में लैसनर WWE इतिहास के सबसे युवा चैंपियन बने थे लेकिन इसके कुछ साल बाद रैंडी ऑर्टन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उसके बाद द रॉक और लैसनर कभी WWE रिंग में आमने-सामने नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं

# रेसलमेनिया 19- कर्ट एंगल को हराया

रेसलमेनिया 19 में चोटिल होते-होते बचे ब्रॉक लैसनर
रेसलमेनिया 19 में चोटिल होते-होते बचे ब्रॉक लैसनर

अपने करियर के शुरुआती दिनों में ब्रॉक लैसनर किसी बिजली की रफ़्तार से मूव्स का इस्तेमाल करने में सक्षम थे। रेसलमेनिया 19 में हुआ कर्ट एंगल के साथ मुकाबला शायद लैसनर के करियर की सबसे बेस्ट फाइट रही।

लैसनर का टॉप रोप से शूटिंग स्टार प्रेस इस मैच का सबसे यादगार लम्हा रहा क्योंकि इस मूव के कारण उनकी गर्दन की हड्डी टूटते-टूटते बची थी। खैर इसके कुछ ही मिनट बाद द बीस्ट को एंगल पर क्लीन जीत मिली थी।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now