5 चीज़ें जो WWE को मैट हार्डी की वापसी के बाद उनके लिए जरूर करनी चाहिए

मैट हार्डी
मैट हार्डी

इस सप्ताह रॉ में WWE सुपरस्टार मैट हार्डी ने चौंकाने वाली वापसी की और उनकी वापसी को देखकर एरीना में मौजूद सभी रेसलिंग फैंस बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस दिग्गज सुपरस्टार की वापसी के बाद अब कंपनी की क्रिएटिव टीम उनके लिए कुछ अच्छी स्टोरीलाइन पर काम कर रही होगी ताकि उनके गिमिक को और मजबूत किया जा सके।

इस साल की शुरुआत में मैट हार्डी ने अपने टैग टीम पार्टनर जैफ हार्डी के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी लेकिन कुछ समय बाद जैफ हार्डी को लगी चोट के कारण इस टैग टीम से टाइटल वापस ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: रिटायर होने से पहले अंडरटेकर के लिए 4 ड्रीम मैच

मैट रेसलिंग से दूर होने के बावजूद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हर दिन कुछ न कुछ चीज फैंस के लिए पोस्ट करते रहते थे और इन पोस्ट को देखकर यह अफवाह निकलकर सामने आ रही है कि वह अपनी वापसी के बाद कंपनी में नए गिमिक को निभा सकते हैं।

हम उन 5 तरीकों पर बात करेंगे जो जिनकी मदद से मैट को WWE आने वाले समय में बुक कर सकती है।

#5 सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दे

हार्डी
हार्डी

कुछ समय पहले मैट हार्डी ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अब मेन रोस्टर में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करना चाहते हैं और उनकी रॉ में हुई वापसी के बाद WWE को उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सीएम पंक के रेसलिंग करियर में काफी मदद की

हार्डी बॉयज ने WWE में वापसी कर फैंस को बहुत से अच्छे मैच दिए और इन दोनों रेसलर्स का रिंग में काम भी लाजवाब है लेकिन मैट हार्डी को सिंगल्स पुश दिया जाता है तो वह फैंस को जरुर पसंद आएगा। रेसलिंग फैंस उनके सिंगल्स पुश को इसलिए पसंद करेंगे क्योंकि वह एक क्रिएटिव सुपरस्टार हैं और उन्हें पता है कि फैंस का सपोर्ट किस प्रकार हासिल किया जाता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 WWE उन्हें अपने गिमिक के लिए प्रयोग करने की अनुमति दे

मैट हार्डी
मैट हार्डी

मैट हार्डी ने WWE और अन्य रेसलिंग कंपनी में ब्रोकन/वोकन गिमिक को बहुत ही अच्छे निभाया है। इस गिमिक के अलावा उनके अन्य किरदार भी इस बात को साबित करते हैं कि वह अपने गिमिक के साथ कितने क्रिएटिव हैं और उनके द्वारा निभाए गए सभी गिमिक फैंस को बहुत पसंद आए हैं।

इस वजह से कंपनी को उन्हें अपने गिमिक के साथ प्रयोग करने की अनुमति देनी चाहिए ताकि वह फैंस के लिए नई चीज ला सकें और इसे उनके करियर को भी फायदा होगा।

#3 रे मिस्टीरियो को US चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें

रे और उनका बेटा
रे और उनका बेटा

WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने रॉ में हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच में एजे स्टाइल्स को हरा दिया। यह मिस्टीरियो का खिताब के साथ दूसरा रन है और नए चैंपियन के रूप में कंपनी को उनके लिए कुछ अच्छी स्टोरीलाइन तैयार करनी चाहिए ताकि उनका चैंपियनशिप के साथ रन सफल हो सके।

रॉ के मेन रोस्टर में इस समय कई बड़े सुपरस्टार्स है जो इस चैंपियनशिप के लिए मिस्टीरियो को चैलेंज कर सकते है। इन रेसलर्स के लिस्ट में मैट हार्डी सबसे आगे हैं क्योंकि वह प्रोमो कट करने के साथ ही वह रिंग में मैच लड़ने में भी माहिर हैं और इन दोनों रेसलर्स के बीच मैच होता है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा।

# 2 मैट हार्डी को हील टर्न दिया जाना चाहिए

हील टर्न
हील टर्न

सभी रेसलिंग फैंस और WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि किसी भी रेसलर को पुश देना है तो उसे या तो बेबीफेस बनाया जाए या फिर हील क्योंकि इस वजह से फैंस उनके बीच होने वाले मैच की स्टोरीलाइन से आसानी से जुड़ पाते है।

मैट हार्डी निस्संदेह रॉ ब्रांड में फैंस की बीच सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार में से एक हैं। मैट के हील टर्न देने के बाद WWE इनकी मदद से मेन रोस्टर के नए रेसलर्स को आगे बढ़ा सकती है।

#1 मैट हार्डी को अच्छी स्टोरीलाइन वाली फ्यूड में शामिल किया जाए

अच्छी फ्यूड उनके गिमिक को फायदा देगी
अच्छी फ्यूड उनके गिमिक को फायदा देगी

WWE में बहुत से काबिल रेसलर्स मौजूद हैं लेकिन अच्छी स्टोरीलाइन की कमी की वजह से कंपनी उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पाती है और इस वजह से फैंस को अच्छे मैच देखने को नहीं मिलते हैं। मैट हार्डी जैसे बेहतरीन रेसलर के लिए कंपनी को अच्छे प्रतिद्वंदी के साथ-साथ अच्छी स्टोरीलाइन तैयार करनी चाहिए ताकि उनका सिंगल्स रन सफल हो सके।