द अंडरटेकर इस समय WWE इतिहास के सबसे महान और दिग्गज रेसलर्स में से एक है और लैजेंड फीनोम एक दिन जरुर WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होंगे। डैडमैन ने अपने 30 साल के लंबे प्रो रेसलिंग करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स सामना किया है और इन मैचों के दौरान फैंस को कई ना भुलाए जा सकने वाले पल देखने को मिले । अंडरटेकर वर्तमान में भी रेसलिंग कर रहे लेकिन अब वह सिर्फ बड़े पीपीवी में ही मुकाबला करते है।
सात बार WWE चैंपियन रहने वाले द अंडरटेकर अपने रेसलिंग करियर के आखिरी पड़ाव पर है और वह जल्द ही रेसलिंग से रिटायर हो सकते हैं। द फीनोम ने रेसलमेनिया 35 में कोई मैच नहीं लड़ा था और इस बड़े इवेंट के बाद उन्होंने अब तक दो मैचों में ही हिस्सा लिया है। सबसे पहले उन्होंने सऊदी अरब के सुपर शोडाउन इवेंट में गोल्डबर्ग से मुकाबला किया और उसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाकर शेन मैकमैहन एवं ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच लड़ा।
यह भी पढ़ें: NXT की स्मैकडाउन में जबरदस्त एंट्री के बाद ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात
WWE ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है कि यह दिग्गज सुपरस्टार फैंस को रिंग में कब मैच लड़ते हुए दिखेंगे लेकिन जब भी वह वापसी करते हैं तो फैंस उन्हें WWE के कुछ टॉप रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं।
इस आर्टिकल में हम उन 4 ड्रीम प्रतिद्वंद्वी रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें अंडरटेकर के रिटायर होने से पहले उनके साथ एक मैच लड़ना चाहिए।
# 4 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने WWE के रेसलिंग करियर में अभी तक कई बड़े मैच लड़े और द अंडरटेकर के खिलाफ उनके मैच से उनके रेसलिंग करियर को बहुत फायदा होगा। हाल ही में आयोजित क्राउन ज्वेल पीपीवी में उनका सामना बॉक्सर टायसन फ्यूरी से हुआ था और इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने दी धमकी
काउंट-आउट के जरिए फ्यूरी से हारने की वजह से स्ट्रोमैन के गिमिक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अगर कंपनी आने वाले समय में उनका मैच द अंडरटेकर के खिलाफ तय करती है तो इस वजह से उनके गिमिक को बहुत फायदा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# 3 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स वर्तमान समय के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक है और इस वजह से उन्हें द अंडरटेकर के लिए एक ड्रीम मैच जरुर लड़ना चाहिए ताकि फैंस को बहुत ही बढ़िया मैच मिल सके। इन दोनों ही रेसलर्स की मैच लड़ने की तकनीक में बहुत ज्यादा अंतर है और इस वजह से इनके बीच होने वाला मैच बहुत ही शानदार होगा।
यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों NXT सुपरस्टार्स का SmackDown पर दिखाई देने वाला आइडिया WWE के लिए काम कर गया
जब रिंग में मैच लड़ने की बात आती है तो हर बार स्टाइल्स की तुलना अक्सर WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक शॉन माइकल्स से की जाती है। शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच रेसलमेनिया में हुए मैच और इस मैच के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन फैंस को बहुत पसंद आई थी और इस वजह एजे बनाम अंडरटेकर मैच भी फैंस को बहुत पसंद आएगा।
#2 द फीन्ड
इस बात में कोई शक नहीं है कि द फीन्ड इस साल WWE द्वारा पेश की जाने वाली सबसे अच्छी चीजों में से एक है। हालांकि रेसलमेनिया 31 में द अंडरटेकर और ब्रे वायट के बीच मैच हो चुका है और इस मैच में वायट को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन द फीन्ड ब्रे वायट का पूरी तरह से एक नए तरह का किरदार है। अगर ब्रे वायट के नए गिमिक और अंडरटेकर के बीच मैच होता है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा।
ब्रे वायट ने कुछ महीने पहले सभी फैंस को तब चौंका दिया था जब उन्होंने पहली बार फायरफ्लाई फन हाउस की मेजबानी की और इस शो में उनके गिमिक को फेस के रूप में दिखाया जा रहा था। लेकिन जल्द ही उन्होंने फिन बैलर पर अटैक कर अपने हील टर्न के बारे में फैंस को बता दिया और इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच एक मैच हुआ और यह मैच ब्रे वायट ने जीत लिया।
#1 स्टिंग
ड्रीम मैच रेसलिंग फैंस के लिए बहुत सारे होते है लेकिन स्टिंग बनाम द अंडरटेकर के बीच मैच निश्चित रूप से इन फैंस की सबसे टॉप लिस्ट में होगा। WCW लैजेंड स्टिंग WWE में अपने साथी रेसलर्स की तुलना में बहुत देर आए और यह 2014 में इस कंपनी का हिस्सा बने। अपने WWE में रेसलिंग करियर के दौरान इन्होंने केवल तीन मैच लड़े क्योंकि 'द आइकॉन' को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच में चोट लग गई थी। इस वजह से उन्हें मजबूरन रेसलिंग से रिटायर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने दी धमकी
बहुत से रेसलर्स ने WWE में अपने रिटायर होने के बाद भी मैच लड़े और स्टिंग भी इस एक ड्रीम मैच के लिए रिंग में वापस आ सकते हैं। इन दोनों रेसलर्स के बीच होने वाला मैच फैंस को बहुत पसंद आएगा। कुछ समय पहले WWE ने इस मैच को लेकर एक ट्वीट किया था और इस ट्वीट को आप देख सकते हैं।