विंस मैकमैहन एक असली बिजेनसमैन हैं और उन्होंने WWE को इस मुकाम पर लाकर यह बात साबित कर दी। WWE चेयरमैन जल्द ही 75 साल के होने वाले हैं इसके बावजूद भी वह आज भी WWE की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ स्टोरीलाइंस में भी शामिल होते हैं। हालांकि, स्टोरीलाइंस की जिम्मेदारी क्रिएटिव टीम, राइटर्स और दूसरे लोगों की होती है लेकिन विंस मैकमैहन ही वह शख्स हैं जो किसी भी स्टोरीलाइन को आखिरी मंजूरी देते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई यही नहीं, नए सुपरस्टार्स को तभी पुश मिलता हैं जब वह सुपरस्टार विंस मैकमैहन को पसंद आता है। इस साल भी विंस मैकमैहन ने कई नए सुपरस्टार्स को मौके दिये लेकिन वे लोग अपने बॉस को प्रभावित करने में नाकाम रहे। यही कारण है कि इन सुपारस्टार्स को अब पुश मिलना बंद हो चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन अब पुश नहीं देना चाहते हैं।5.WWE विमेंस सुपरस्टार शायना बैजलरDo you agree with #ShaynaBaszler's remarks about #BeckyLynch? https://t.co/qkZ1A9g5qp— Ringside News (@ringsidenews_) June 10, 2020शायना बैजलर ने सर्वाइवर सीरीज 2019 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बैकी लिंच और बेली को हराते हुए शानदार डेब्यू किया था। इसके बाद 2020 रॉयल रंबल मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और वह इस मैच को लगभग जीत गई थी लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। शायना बैजलर ने इसके बाद एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर रेसलमेनिया 36 में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई, हालांकि, वह इस मैच में बैकी लिंच को हारने में नाकाम रही।आपको बता दें, शायना बैजलर के 2020 मनी इन द बैंक मैच जीतने की भी अफवाह थी लेकिन असुका ने यह मैच जीतते हुए इस अफवाह को गलत साबित कर दिया। रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन अब शायना बैजलर को पुश नहीं देना चाहते और उन्हें WWE टीवी से भी हटा दिया गया है।