इस हफ्ते WWE में SmackDown का एक बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला और आपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन का ज्यादातर फोकस द अंडरटेकर और उनके रिटायरमेंट पर था। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन के शो में आधे समय में बोनयार्ड मैच और द अंडरटेकर के जुड़ी चीजों की झलकियां देखने को मिली, साथ ही, इस दौरान फिनोम को ट्रिब्यूट भी दिया गया। यह चीज गौर करने वाली है कि इस हफ्ते के शो के दौरान किंग कॉर्बिन ने रिंग में आकर द अंडरटेकर के बारे में काफी भला-बुरा कहा।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथ मिलकर काम करने से मना कर दियाहालांकि, स्मैकडाउन का यह एपिसोड उतना भी बुरा नहीं था लेकिन स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो उतना महत्वपूर्ण नहीं था। इसके बावजूद भी इस शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई।5.WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली का नया चैलेंजर.@AlexaBliss_WWE, @LaceyEvansWWE, @NikkiCrossWWE, and @DanaBrookeWWE battle in a #Fatal4Way for a #WomensTitle opportunity RIGHT NOW on #SmackDown! @itsBayleyWWE pic.twitter.com/rHIopC5j6B— WWE (@WWE) June 27, 2020अब जबकि, साशा बैंक्स WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा है, यह बात तो पक्की है कि इस पीपीवी में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं होने जा रहा है। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में चैंपियन बेली केे चैलेंजर के लिए एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, डैना ब्रूक और लेसी इवांस के बीच फेटल फोर वे मैच हुआ और निकी क्रॉस इस मैच को जीतकर बेली की चैलेंजर बनी।निकी क्रॉस का बेली के नए चैलेंजर के तौर पर सामने आना काफी आश्चर्यजनक है और इस बात की संभावना काफी कम है कि वह इस मैच में बेली को हराकर नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन पाएंगी।