प्रो रेसलिंग एक ऐसी जगह है जहां दो या दो से अधिक WWE सुपरस्टार्स रिंग में मैच लड़ने के अलावा स्टोरीटेलिंग के जरिए फैंस का मनोरंजन करते हैं। ऐसा करने के लिए WWE सुपरस्टार्स को अपना काम सही से करना होता है ताकि सारी चीजें प्लान के मुताबिक हो सके।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो हमेशा ही विलन के किरदार में नजर आएहालांकि, कई बार चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं होती है और आपको बता दें, सुपरस्टार्स कई बार एक-दूसरे के साथ काम करने से मना कर देते हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि WWE में अधिकतर दुश्मनी स्टोरीलाइन का हिस्सा होती है लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जहां सुपरस्टार्स के बीच असल दुश्मनी को स्टोरीलाइन में इस्तेमाल किया जाता है।यही नहीं, किसी भी सुपरस्टार को टॉप पर पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि टॉप सुपरस्टार अपनी पोजिशन बचाने के लिए कई बार दूसरे सुपरस्टार्स के साथ काम करने से मना कर देते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5.WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग & क्रिस जैरिकोWe Review #WWE #Fastlane By Alex DeCourville #Goldberg #KevinOwens #ChrisJericho https://t.co/39s8DLOeML pic.twitter.com/8D7TGQuUac— The Geek Factory (@thegeek_factory) March 7, 2017गोल्डबर्ग WCW के डोमिनेंट सुपरस्टार थे और उनके मैच लड़ने के अंदाज के कारण वह जल्द ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए। वहीं, क्रिस जैरिको उस वक्त WCW के मिड कार्ड का हिस्सा थे और क्रिएटिव टीम द्वारा खुद का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किये जाने के कारण उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया।WCW छोड़ने से पहले क्रिस जैरिको को गोल्डबर्ग के खिलाफ 30 सेकेंड के स्क्वॉश मैच में बुक किया गया लेकिन उन्होंने लड़ने से मना कर दिया। आपको बता दें, जैरिको यह मैच पीपीवी में लड़ना चाहते थे लेकिन गोल्डबर्ग ने जैरिको के साथ काम करने से मना कर दिया था।