कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जो अपने करियर के दौरान हील और फेस दोनों किरदार में दिखे हैं। आपको बता दें किसी भी WWE सुपरस्टार का पुश इस बात पर निर्भर करता है कि फैंस के बीच उस सुपरस्टार का कैरेक्टर कैसा है। अगर फैंस को किसी सुपरस्टार का कैरेक्टर पसंद नहीं आता तो WWE उस सुपरस्टार के कैरेक्टर में बदलाव कर सकती है।ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनसे पहली बार मिलने पर क्या थी विंस मैकमैहन की प्रतिक्रियाWWE में हल्क होगन, जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे कई लोकप्रिय बेबीफेस सुपरस्टार्स हुए हैं जो अपने करियर में किसी न किसी समय विलन के किरदार में दिखे हैं। अगर हाल ही के समय की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन और बेली जैसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपने कैरेक्टर को फ्रेश रखने के लिए हील टर्न लिया था।वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जो अपने करियर के दौरान केवल विलन के किरदार में ही दिखे हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।5.पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बैरेटStu Bennett Talks Acting and His Worst Wrestling Gimmick#StuBennett #WWE #WadeBarrett https://t.co/3nr5MPcEjL— Reel Talker (@TheReelTalker) June 22, 2020पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बैरेट उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें WWE में उनकी क्षमता के अनुसार सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि बैरेट WWE में 5 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने के अलावा 2015 किंग ऑफ द रिंग भी रह चुके हैं लेकिन वह अपने करियर में कभी भी WWE चैंपियन नहीं बन पाए।आपको बता दें वेड बैरेट एक वक़्त पर कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक थे और इस दौरान वह तीन मौकों पर WWE चैंपियनशिप मैच में भी लड़ चुके थे। जब उनके लोकप्रियता में कमी आई तो वह अपने गिमिक में बदलाव करते हुए बैड न्यूज़ बैरेट बन गए। इसके बाद 2015 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद किंग बैरेट बने और साल 2016 में उन्हे कंपनी से रिलीज कर दिया गया।