कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जो अपने करियर के दौरान हील और फेस दोनों किरदार में दिखे हैं। आपको बता दें किसी भी WWE सुपरस्टार का पुश इस बात पर निर्भर करता है कि फैंस के बीच उस सुपरस्टार का कैरेक्टर कैसा है। अगर फैंस को किसी सुपरस्टार का कैरेक्टर पसंद नहीं आता तो WWE उस सुपरस्टार के कैरेक्टर में बदलाव कर सकती है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनसे पहली बार मिलने पर क्या थी विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया
WWE में हल्क होगन, जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे कई लोकप्रिय बेबीफेस सुपरस्टार्स हुए हैं जो अपने करियर में किसी न किसी समय विलन के किरदार में दिखे हैं। अगर हाल ही के समय की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस, डेनियल ब्रायन और बेली जैसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने अपने कैरेक्टर को फ्रेश रखने के लिए हील टर्न लिया था।
वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जो अपने करियर के दौरान केवल विलन के किरदार में ही दिखे हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
5.पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बैरेट
पूर्व WWE सुपरस्टार वेड बैरेट उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें WWE में उनकी क्षमता के अनुसार सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि बैरेट WWE में 5 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने के अलावा 2015 किंग ऑफ द रिंग भी रह चुके हैं लेकिन वह अपने करियर में कभी भी WWE चैंपियन नहीं बन पाए।
आपको बता दें वेड बैरेट एक वक़्त पर कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक थे और इस दौरान वह तीन मौकों पर WWE चैंपियनशिप मैच में भी लड़ चुके थे। जब उनके लोकप्रियता में कमी आई तो वह अपने गिमिक में बदलाव करते हुए बैड न्यूज़ बैरेट बन गए। इसके बाद 2015 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद किंग बैरेट बने और साल 2016 में उन्हे कंपनी से रिलीज कर दिया गया।
4.WWE सुपरस्टार एंड्राडे
एंड्राडे पिछले कुछ समय में WWE के सबसे प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं। वर्तमान में, उन्होंने एंजेल गार्जा के साथ टीम बनाई हुई है और निकट भविष्य में वह स्ट्रीट प्रॉफिट्स को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। आपको बता दें, NXT में एंड्राडे न ही हील और न ही फेस के किरदार में थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने ही टैग टीम पार्टनर सेड्रिक एलेक्जेंडर पर हमला करके हील टर्न ले लिया था। एंड्राडे तब से लेकर आज तक विलन के किरदार में ही रहे हैं और उम्मीद है कि वह आगे चलकर एडी गुरैरो जैसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे।
3.WWE सुपरस्टार किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं। वह एक नैचुरल हील हैं और यही कारण है कि उन्हें हमेशा ही फैंस से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है। आपको बता दें, साल 2012 में NXT में कदम रखा था और तब से लेकर आज तक अपने गिमिक में कई बार बदलाव कर चुके हैं लेकिन वह गिमिक में बदलाव करने के बावजूद भी हमेशा ही विलन के किरदार में दिखे हैं।
2.WWE विमेंस सुपरस्टार शायना बैजलर
शायना बैजलर वर्तमान में WWE की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें, शायना ने साल 2017 में NXT में डेब्यू किया था जहां उन्होंने एक ऐसे हील सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी जो कि अपने मैचों को जीतने के किसी भी हद तक जा सकता है। यही नहीं जब शायना का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था तो उन्होंने बैकी लिंच पर हमला करते हुए उनके गर्दन पर अपने दांत गड़ा दिए थे और यह नजारा देखकर सभी हैरान हो गए थे।
1.WWE सुपरस्टार एडम कोल
एडम कोल वर्तमान NXT चैंपियन हैं और आपको बता दें, उनको चैंपियन बने हुए 389 दिन से अधिक बीत चुके हैं। एडम कोल ने NXT टेकओवर: ब्रुकलिन में अपना डेब्यू करते हुए उस वक्त के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया था। एडम कोल हील चैंपियन के रूप में काफी शानदार हैं और वह हमेशा ही अपने प्रतिद्वंदी को किसी-न-किसी तरीके से हरा देते हैं।
यही नहीं, कोल पिछले साल रॉ में सैथ राॅलिंस के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि जब मेन रोस्टर में उनका डेब्यू होगा तो वह कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन जाएंगे।