WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन पिछले कुछ दशकों में कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स और हॉल ऑफ फेमर्स को WWE में लेकर आए हैं। इन WWE सुपरस्टार्स ने प्रो रेसलिंग इतिहास में कुछ ऐसे पल दिए हैं जो फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे। हालांकि, ये दिग्गज सुपरस्टार्स अपने करियर की शुरुआत से ही बड़े सुपरस्टार्स नहीं थे बल्कि उन्हें भी दूसरे रेसलर्स की तरह अपने करियर की जीरो से शुरूआत करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें:-.AEW Dynamite रिजल्ट्स, 24 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
आपको बता दें, WWE द्वारा जितने भी रेसलर्स साइन किये जाते हैं, उनके WWE टेलीविजन पर नियमित रूप से दिखाई देने से पहले उनकी मीटिंग विंस मैकमैहन से कराई जाती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिसने मिलने के बाद विंस मैकमैहन की क्या प्रतिक्रिया थी जब उन्होंने इन सुपरस्टार्स को पहली बार देखा था़।
5.WWE में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
जॉन सीना वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और इस वक्त वह अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं। आपको बता दें, जब जॉन सीना और विंस मैकमैहन का पहली बार आमना-सामना हुआ था तो विंस मैकमैहन उन्हें देखकर खुश नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि विंस को जॉन सीना का हेयर कट पसंद नहीं आया था और उन्होंने तुरंत ही जॉन सीना के हेयर स्टाइल में बदलाव करने को कहा।
इसके बाद सीना ने अपने पहले मैच में कर्ट एंगल का सामना किया लेकिन वह इस मैच में कर्ट को हराने में नाकाम रहे। जल्द ही, सीना फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए और वह रेसलमेनिया 21 में जेबीएल को हराकर पहली बार WWE चैंपियन बने। एक वक्त पर WWE के फेस रहे जॉन सीना अब पार्ट टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं और वह बड़े मौकों पर ही WWE में नजर आते हैं।