इस हफ्ते एक बार फिर AEW डाइनामाइट का शानदार एपिसोड देखने को मिला। हालांकि, AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली इस हफ्ते शो में मौजूद नहीं थे, इसके बावजूद भी शो में उनकी कमी नहीं महसूस हुई। खबर है कि जॉन मोक्सली किसी कोरोना पॉजिटिव इंसान के संपर्क में आ गए थे और शायद यही कारण है कि वह इस हफ्ते शो से दूर रहे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में अपने करियर की शुरुआत सिक्योरिटी गार्ड के रूप में की थी
आपको बता दें, FTR ने इस शो के दौरान SCU का सामना किया, वहीं AEW विमेंस चैंपियन हिकारु शिडा ने रेड वैल्वेट के खिलाफ मैच लड़ा। साथ ही, AEW Fyter Fest में होने जा रहे मैच से पहले क्रिस जैरिको और ऑरेंज कैसेडी का भी आमना-सामना देखने को मिला। कुल मिलाकर, देखा जाए तो AEW ने अपने अगले पीपीवी Fyter Fest के लिए शानदार तैयारी कर रखी है।
इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते AEW डाइनामाइट शो के दौरान हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।
1.अच्छी बात: वार्डलॉ और लूचासॉरस ने की AEW डाइनामाइट की शुरुआत
इस हफ्ते AEW डाइनामाइट की शुरुआत वार्डलॉ और लूचासॉरस के मैच से हुई और AEW का अपने दो ताकतवर सुपरस्टार्स से शो की शुरुआत कराना एक अच्छा फैसला था। सभी जानते हैं कि लूचासॉरस एक अच्छे रेसलर हैं लेकिन इस हफ्ते के मैच के दौरान वार्डलॉ ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए यह साबित किया कि वह AEW में बड़ा सुपरस्टार बनना डिजर्व करते हैं।
साथ ही, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच इस हफ्ते AEW में लड़े गए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। यह देखना रोचक होगा कि इतने बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद AEW वार्डलॉ को आगे किस तरह बुक करने वाली है।