5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में अपने करियर की शुरुआत सिक्योरिटी गार्ड के रूप में की थी 

शेमस WWE में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर चुके हैं
शेमस WWE में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर चुके हैं

WWE में ऐसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार है जिन्हें बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। हालांकि अधिकतर को WWE में इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में साइन किया गया था लेकिन टॉप पर पहुंचने से पहले उन्हें कई अलग-अलग रोल निभाने पड़े थे।

ये भी पढ़ें:: WWE में हुए 5 ड्रीम मैच जो उम्मीद से बेहतर साबित हुए

आपको बता दें इलायस, बैकी लिंच, कार्मैला और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स को डेब्यू से पहले एडम रोज के रिंग में एंट्री के समय उनके अनुयायी के रूप में उनके पीछे-पीछे चलना पड़ता था। आपको बता दें, WWE इंडीपेंडेंट रेसलर्स को हायर करती है ताकि वह उन्हें सिक्योरिटी गार्ड के रूप में इस्तेमाल करने से लेकर किसी स्टोरीलाइन में भी इस्तेमाल कर सके।

आपको बता दें इनमें से कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स आगे चलकर बड़े सुपरस्टार्स बने और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE में अपने करियर की शुरुआत सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर की थी।

5. WWE सुपरस्टार सिजेरो

सिजेरो
सिजेरो

सिजेरो को WWE के ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और साथ ही उन्हें रोस्टर के सबसे कम आंके गए सुपरस्टार्स में भी गिना जाता है। आपको बता दें सिजेरो WWE में यूएस चैंपियनशिप, रॉ & स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के अलावा पहला आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच भी जीत चुके हैं।

हालांकि सिजेरो ने साल 2012 में WWE में डेब्यू किया था लेकिन आपको बता दें सिजेरो साल 2006 में भी एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में WWE में नजर आ चुके हैं। इस बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और शेन मैकमैहन भी मौजूद थे। साथ ही इस दौरान पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 भी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में वहां मौजूद थे।

4. WWE NXT सुपरस्टार जॉनी गर्गानो

जॉनी गर्गानो
जॉनी गर्गानो

जॉनी गर्गानो WWE NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें वह अपने करियर में NXT चैंपियन, NXT नॉर्थ अमेरीकन चैंपियन और टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। यहीं नहीं वह ब्लैक & गोल्डेन ब्रांड इतिहास के पहले ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी हैं। गर्गानो को साल 2016 में WWE में साइन किया गया लेकिन वह इससे काफी पहले WWE में दिखाई दे चुके हैं।

साल 2007 में क्रिस बेनोइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप फ्यूड के दौरान MVP ने दुनिया भर के वर्ल्ड चैंपियंस को बुलाया था और इन वर्ल्ड चैंपियंस में जॉनी गर्गानो भी शामिल थे। गर्गानो इसके अलावा NXT के शुरुआती सीजन में माइकल कोल के सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नजर आ चुके हैं।

3. WWE NXT सुपरस्टार कीथ ली

कीथ ली
कीथ ली

यह बात काफी कम लोगों को पता है कि वर्तमान NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कीथ ली कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले भी WWE में नजर आ चुके हैं। आपको बता दें साल 2009 में रॉ के एक एपिसोड के दौरान कीथ ली, लैगेसी (रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और टेड डिबियस जूनियर) के सिक्योरिटी गार्ड्स में शामिल थे और इस दौरान उनका काम ट्रिपल एच, विंस & शेन मैकमैहन को रोकना था।

2.पूर्व WWE चैंपियन शेमस

शेमस
शेमस

मेन रोस्टर में डेब्यू करने से पहले शेमस WWE सुपरस्टार के रूप में काम किया करते थे और आपको बता दें, कई रेसलिंग इवेंट्स में वह सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नजर आ चुके हैं और वह U2 के बॉडीगार्ड भी चुके हैं। नवम्बर 2016 में हुए रॉ के एक एपिसोड के दौरान शेमस सिक्योरिटी टीम के रूप में नजर आए हैं जहां ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दिया था।

इसके कई सालों के बाद शेमस को WWE सुपरस्टार के रूप में साइन किया गया और वह वर्तमान में भी कंपनी का हिस्सा हैं।

1.WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस बात का विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है कि WWE में वह सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नजर आ चुके हैं। आपको बता दें डेनियल ब्रायन 6 फरवरी 2003 को हुए एक एपिसोड में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में दिखाई दे चुके हैं जहां वह उन सिक्योरिटी गार्ड्स में शामिल थे जो ब्रायन केंड्रिक को रोकने की कोशिश कर रहे थे।