WWE रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या काफी ज्यादा है यही कारण है कि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके बीच अभी तक मैच देखने को नहीं मिला है। हालांकि, फैंस अकसर WWE में अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच होते हुए देखना चाहते हैं। आपको बता दें, कई ऐसी चीजें हैं जो WWE में ड्रीम मैच बुक करने के लिए जरूरी होती हैं।
चाहे दो दिग्गज सुपरस्टार्स की टक्कर हो, दो कंपनी के फेस के बीच शोडाउन हो या फिर अतीत और वर्तमान के स्टार के बीच के टकराव, WWE में पिछले कुछ सालों के दौरान इस तरह के कई मैच देखने को मिले हैं। हालांकि ड्रीम मैच हमेशा उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नही कर पाते हैं, उदाहरण के लिए रेसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा का ड्रीम मैच कुछ खास नहीं था।
ये भी पढ़ें: 10 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
हालांकि पिछले कुछ समय में ऐसे भी ड्रीम मैच देखने को मिले हैं जिसने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
5.एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर ( WWE TLC 2017)
एजे स्टाइल्स जब पहली बार WWE में आए थे तो फैंस कई सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका ड्रीम मैच होते हुए देखना चाहते थे और इस लिस्ट में फिन बैलर भी शामिल थे। हालांकि यह मैच बिलकुल अजीब परिस्थितियों में संभव हो पाया था और आपको बता दें फिन बैलर vs एजे स्टाइल्स का यह मैच TLC 2017 में देखने को मिला जहां फिन बैलर ने इस मैच में ब्रे वायट की जगह ली थी।
हालांकि, इस मैच को लेकर कोई भी बिल्ड अप नही हो पाया था इसके बावजूद भी यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को बेहतर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आखिर में इस मैच में डीमन किंग( फिन बैलर) की जीत हुई।