5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन दोबारा अपनी कंपनी में घुसने नहीं देंगे 

Image result for cm punk vs john cena

#4 और #3 एंजो अमोरे और बिग कैस

Ad
Even though Enzo is now retired, he had a chance to work as a manager... but not now

एंजो अमोरे ने साल 2012 में अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की थी। हालाँकि अब वह रिटायर हो चुके हैं। अमोरे काफी मशहूर सुपरस्टार थे लेकिन फैंस उन्हें उनकी रैसलिंग की वजह से नहीं बल्कि उनकी शानदार आवाज़ की वजह से पसंद करते थे।

Ad

बिग कैस के साथ चली उनकी टैग टीम काफी मशहूर बन गई थी लेकिन जबसे दोनों सुपरस्टार्स अलग हुए हैं चीज़ें काफी बदल चुकी हैं। इस समय दोनों ही सुपरस्टार्स WWE में नहीं हैं क्योंकि विंस ने दोनों को निकाल दिया था।

अमोरे के ऊपर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगा था और इसके कारण उन्हें तुरंत ही निकाल दिए गया। वहीं कैस का बर्ताव काफी ख़राब था और इस कारण वो भी आज इस कंपनी के लिए काम नहीं करते हैं।

ये दोनों ही चीज़ें विंस को बिलकुल पसंद नहीं हैं और शायद इस कारण ये रैसलर्स हमें दोबारा WWE ने ना नजर आए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications