WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच और अच्छी स्टोरीलाइन में काम किया है। हाल ही में कंपनी ने अंडरटेकर से सम्बंधित एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। इस सीरिज का "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" है और इसमें कुल 5 एपिसोड है। इस सीरिज के अंतिम एपिसोड में अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की और कहा कि अब वह रिंग में मैच नहीं लड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने से पहले उनके साथ मैच लड़ना चाहते थे।
5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE द्वारा 2013 में आयोजित रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। यह मैच द शील्ड टैग टीम बनाम केन, अंडरटेकर और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ था। 2017 में द आर्किटेक्ट एक इंटरव्यू दिया था और इसमें उन्होंने अंडरटेकर के साथ उनके मैच के बारें में बात की थी। रॉलिंस ने कहा था कि अगर अंडरटेकर रेसलमेनिया 33 के बाद फिर कभी रिंग में मुकाबले के लिए वापस आते हैं तो वह अंडरटेकर के साथ मैच जरुर लड़ना चाहेंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
4- समोआ जो
मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर अभी तक समोआ जो को कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा है और इस वजह इन्हें मिलने वाला कोई भी पुश सफल नहीं हो पाता है। एक बार जब यह अपनी चोट की वजह से टीवी से दूर थे तब इन्होंने इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में इन्होंने अंडरटेकर साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। रेसलमेनिया 36 में इन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। पिछले साल इन्होंने एक्सप्रेस स्पोर्ट को इंटरव्यू दिया था। स्ट्रोमैन ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था कि न केवल वह अंडरटेकर के साथ रिंग में उतरना चाहते थे, बल्कि वह उन्हें रिटायर भी करना चाहते थे।
2- WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर
WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच बुक किया गया था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी और पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। मैकइंटायर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रेसलमेनिया 26 में उनके और अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन बाद में इस प्लान को बदल दिया गया था।
1- स्टिंग
स्टिंग ने अपने रेसलिंग करियर में कई इंडिपेंडेंट रेसलिंग कंपनी में काम किया था और इस समय यह अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से दूर है। 2014 में इन्होंने WWE वापसी की थी। इसके बाद इनका मैच ट्रिपल एच और द आर्किटेक्ट के साथ बुक किया गया था। अपने एक इंटरव्यू में स्टिंग ने खुलासा किया था कि वह विंस की कंपनी ने इसलिए आए ताकि उनका मैच अंडरटेकर साथ बुक किया जा सके लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।