WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच और अच्छी स्टोरीलाइन में काम किया है। हाल ही में कंपनी ने अंडरटेकर से सम्बंधित एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। इस सीरिज का "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" है और इसमें कुल 5 एपिसोड है। इस सीरिज के अंतिम एपिसोड में अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की और कहा कि अब वह रिंग में मैच नहीं लड़ना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जो अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने से पहले उनके साथ मैच लड़ना चाहते थे।5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंसNow, more than ever. #havefaithinme pic.twitter.com/qu5EOJ6tZA— Seth Rollins (@WWERollins) April 21, 2020WWE द्वारा 2013 में आयोजित रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। यह मैच द शील्ड टैग टीम बनाम केन, अंडरटेकर और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ था। 2017 में द आर्किटेक्ट एक इंटरव्यू दिया था और इसमें उन्होंने अंडरटेकर के साथ उनके मैच के बारें में बात की थी। रॉलिंस ने कहा था कि अगर अंडरटेकर रेसलमेनिया 33 के बाद फिर कभी रिंग में मुकाबले के लिए वापस आते हैं तो वह अंडरटेकर के साथ मैच जरुर लड़ना चाहेंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियाTHIS MONDAY: Team Hell No & The Undertaker vs The Shield @WWE #MainEvent pic.twitter.com/lcZ73VPHFu— 8️⃣🅰️ (@AdrianHdzHoyos) April 18, 20134- समोआ जोOh, @SamoaJoe has been WAITING for this moment. #Raw pic.twitter.com/E3EcIuf3kG— WWE (@WWE) February 11, 2020मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर अभी तक समोआ जो को कई बार इंजरी का सामना करना पड़ा है और इस वजह इन्हें मिलने वाला कोई भी पुश सफल नहीं हो पाता है। एक बार जब यह अपनी चोट की वजह से टीवी से दूर थे तब इन्होंने इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में इन्होंने अंडरटेकर साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए