WWE एक कभी न खत्म होने वाले मैराथन जैसा है जहां अक्सर ही सुपरस्टार्स के रिटायर होने और नए टैलेंट्स के उनकी जगह लेते देखा जा सकता है। आपको बता दें फैंस अपोलो क्रूज जैसे सुपरस्टार को पुश मिलते हुए देखकर काफी खुश हैं वहीं वह शार्लेट फ्लेयर को WWE के हर ब्रांड में देखकर तंग आ चुके हैं।ये भी पढ़ें:.5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड ब्रे वायट इस हफ्ते SmackDown में टारगेट कर सकते हैंWWE इस वक्त रोमन रेंस और बैकी लिंच जैसे टॉप सुपरस्टार्स के न होने के कारण काफी कठिन परिस्थिति में फंसा हुआ है और फैंस को भी इन सुपरस्टार्स की कमी साफ खल रही है। आपको बता दें इन सुपरस्टार्स के अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें लंबे समय से WWE में नहीं देखा गया है और अधिकतर फैंस भी इन सुपरस्टार्स को लगभग भूल चुके हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि लंबे वक्त से रिंग में नहीं दिखाई दिए हैं।5.WWE के येलो ब्रांड के सुपरस्टार काइल ओ'राइलीKyle O'Reilly is freaking amazing..#KyleOReilly #UndisputedEra #NXT🥰💪💙🔥🤘 pic.twitter.com/siR6UNdx4s— Ems Pemble (@RogueAngel84) June 9, 2020NXT सुपरस्टार काइल ओ'राइली कोरोना महामारी के वक्त भी WWE टीवी पर नियमित रूप से नजर आ रहे थे। आपको बता दें काइल ओ'राइली रिकॉर्ड तीन बार के NXT टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और वह एडम कोल के द अनडिस्प्यूटेड एरा फैक्शन का हिस्सा हैं। काइल ओ'राइली आखिरी बार NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में लड़ते हुए नजर आए थे जहां वह और बॉबी फिश, ब्रोजरवेट्स(पिट डन & मैट रिडल) के हाथों अपना NXT टैग टीम टाइटल हार गए थे।आपको बता दें काइल डायबिटीज से ग्रसित हैं शायद इसलिए उन्होंने टाइटल हारने के बाद ब्रेक पर जाने का फैसला किया। हम उम्मीद करेंगे कि काइल स्वस्थ होकर एक बार फिर रिंग में वापसी करें।