5 WWE सुपरस्टार्स जो लंबे वक्त से रिंग में नजर नहीं आए हैं 

लार्स सुलिवन & मुस्तफा अली काफी समय से WWE से बाहर है
लार्स सुलिवन & मुस्तफा अली काफी समय से WWE से बाहर है

WWE एक कभी न खत्म होने वाले मैराथन जैसा है जहां अक्सर ही सुपरस्टार्स के रिटायर होने और नए टैलेंट्स के उनकी जगह लेते देखा जा सकता है। आपको बता दें फैंस अपोलो क्रूज जैसे सुपरस्टार को पुश मिलते हुए देखकर काफी खुश हैं वहीं वह शार्लेट फ्लेयर को WWE के हर ब्रांड में देखकर तंग आ चुके हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:.5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द फीन्ड ब्रे वायट इस हफ्ते SmackDown में टारगेट कर सकते हैं

WWE इस वक्त रोमन रेंस और बैकी लिंच जैसे टॉप सुपरस्टार्स के न होने के कारण काफी कठिन परिस्थिति में फंसा हुआ है और फैंस को भी इन सुपरस्टार्स की कमी साफ खल रही है। आपको बता दें इन सुपरस्टार्स के अलावा भी कई ऐसे सुपरस्टार्स जिन्हें लंबे समय से WWE में नहीं देखा गया है और अधिकतर फैंस भी इन सुपरस्टार्स को लगभग भूल चुके हैं।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि लंबे वक्त से रिंग में नहीं दिखाई दिए हैं।

5.WWE के येलो ब्रांड के सुपरस्टार काइल ओ'राइली

Ad

NXT सुपरस्टार काइल ओ'राइली कोरोना महामारी के वक्त भी WWE टीवी पर नियमित रूप से नजर आ रहे थे। आपको बता दें काइल ओ'राइली रिकॉर्ड तीन बार के NXT टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और वह एडम कोल के द अनडिस्प्यूटेड एरा फैक्शन का हिस्सा हैं। काइल ओ'राइली आखिरी बार NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में लड़ते हुए नजर आए थे जहां वह और बॉबी फिश, ब्रोजरवेट्स(पिट डन & मैट रिडल) के हाथों अपना NXT टैग टीम टाइटल हार गए थे।

आपको बता दें काइल डायबिटीज से ग्रसित हैं शायद इसलिए उन्होंने टाइटल हारने के बाद ब्रेक पर जाने का फैसला किया। हम उम्मीद करेंगे कि काइल स्वस्थ होकर एक बार फिर रिंग में वापसी करें।

4.WWE विमेंस सुपरस्टार मिकी जेम्स

Ad

मिकी जेम्स रेसलिंग के इतिहास में WWE विमेंस चैंपियनशिप, डिवाज चैंपियनशिप और TNA नॉकआउट्स चैंपियनशिप जीतने वाली एकमात्र सुपरस्टार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2019 में कार्मेला के खिलाफ मैच में मिकी जेम्स बुरी तरह चोटिल हो गई थी और आपको बता दें इसके एक महीने बाद 16 जुलाई को मिकी जेम्स की नी सर्जरी हुई। मिकी जेम्स इस वक्त वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है और अगप वह वापसी करती है तो WWE विमेंस डिवीजन को फायदा हो सकता है।

3.WWE सुपरस्टार रॉबर्ट रूड

Ad

रॉबर्ट रूड WWE टेलीविजन पर आखिरी बार एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने, डॉल्फ जिगलर के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कनाडा के रहने वाले रॉबर्ट वर्तमान महामारी के कारण अमेरिका नहीं जा पा रहे हैं और शायद यही कारण है कि वह लंबे वक्त से WWE में नहीं दिखाई दिए हैं।

अब जबकि चीजें धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही है, आने वाले समय में रॉबर्ट रूड की एक बार फिर WWE में वापसी देखने को मिल सकती है।

2.WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली

Ad

मुस्तफा अली ने 205 लाइव में नाम कमाने के बाद मेन रोस्टर में कदम रखा था। आपको बता दें, उस वक्त मुस्तफा अली को उस वक्त के WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन के साथ फ्यूड में लाने की अफवाह थी। हालांकि,अली के चोटिल होने के बाद WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन को उनकी जगह मौका दिया गया।

अफवाहों की मानें तो अली ही स्मैकडाउन हैकर हैं और अगर यह सच है तो यह देखना रोचक होगा कि एक हैकर के रूप में वह आगे क्या करने वाले हैं।

1.WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन

Ad

लार्स सुलिवन रेसलमेनिया 35 के बाद रॉ में डेब्यू करते हुए कर्ट एंगल पर हमला करके काफी सुर्खियों में आ गए थे। डेब्यू के एक हफ्ते बाद लार्स सुलिवन को स्मैकडाउन में भेजा गया और आपको बता दें उस वक्त लार्स सुलिवन को बड़ा पुश देने की खबर थी। हालांकि, वह स्मैकडाउन में द लूचा हाउस पार्टी के खिलाफ मैच में चोटिल होकर लंबे वक्त के लिए WWE से बाहर हो गए।

आपको बता दें सुलिवन के रेसलमेनिया 36 में वापसी की खबर थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। हम उम्मीद करेंगे कि वह जल्द ही ठीक होकर रिंग में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications