WWE में इस हफ्ते रॉ के जरिए यह बात पता चली कि WWE सुपरस्टार ब्रे वायट की इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी होने वाली है। आपको बता दें, मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रे वायट को हराया था, हालांकि ब्रे वायट बैकलैश पीपीवी का हिस्सा नहीं थे।ये भी पढ़ें::5 WWE दिग्गज जिनकी वापसी की सख्त जरूरत हैजैसा कि आप सभी जानते हैं कि ब्रे वायट अपने फायर फ्लाई सैगमेंट के जरिए भविष्य में होने वाले फ्यूड के बारे में संकेत देते हैं, यही कारण यह है कि वह इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपने अगले चैलेंजर का खुलासा कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी संभव है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में ब्रे वायट के साथ-साथ द फीन्ड की भी वापसी देखने को मिल सकती है।Firefly Fun House returns this Friday on SmackDown https://t.co/8dvHJaoFu0 via @YouTube— Kyndle Nance #StraightOuttaWakanda 🙅🏾‍♂️ (@RealKyndleNance) June 16, 2020अगर फीन्ड की वापसी होती है तो वह किसी-न-किसी सुपरस्टार को अपना अगला शिकार बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी के बाद द फीन्ड टारगेट कर सकते हैं।5.WWE मनी इन द बैंक विजेता ओटिस🎵 Say Hey, Good Lookin'Whatcha got Cookin'?🎵 - Hank Williams pic.twitter.com/YcNBO9z32I— OTIS (Dozer) (@otiswwe) June 14, 2020ओटिस को पिछले कुछ समय में काफी बड़ा पुश मिला और यही कारण है कि वह 2020 मिस्टर मनी इन द बैंक बने। भले ही ओटिस इस वक़्त किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड में हो लेकिन संभावना है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी के बाद ब्रे वायट उनके साथ माइंड गेम की शुरुआत कर सकते हैं।यह देखना काफी रोचक होगा कि ओटिस, द फीन्ड के माइंड गेम का किस तरह जवाब देते हैं और साथ ही यह चीज भी देखने लायक होगी कि ओटिस की दोस्त मैंडी रोज इस दौरान ब्रे वायट के माइंड गेम्स से बचने के लिए ओटिस की मदद कर पाएंगी या फिर वह भी ब्रे वायट के माइंड गेम में उलझ कर रह जाएगी।